'पिछले 10 सालों में भारत ने की ऐतिहासिक प्रगति', ब्राजील ने पीएम मोदी को लेकर भी कही बड़ी बात
भारत की प्रगति का पुरजोर समर्थन करते हुए भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स दा नोब्रेगा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और पिछले एक दशक में देश के आर्थिक और सामाजिक दोनों ही क्षेत्रों में हुए विकास को शानदार बताया। उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा को मील का पत्थर बताया।

आइएएनएस, नई दिल्ली। भारत की प्रगति का पुरजोर समर्थन करते हुए भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स दा नोब्रेगा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और पिछले एक दशक में देश के आर्थिक और सामाजिक, दोनों ही क्षेत्रों में हुए विकास को शानदार बताया।
भारत का मूल्यांकन करना ब्राजील का काम नहीं लेकिन...
उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा को मील का पत्थर बताया। विशेष बातचीत में राजदूत दा नोब्रेगा ने कहा कि भारत का मूल्यांकन करना ब्राजील का काम नहीं है, लेकिन पिछले 10 वर्षों में हमने जो देखा है वह वाकई शानदार विकास है। बेशक, हम कोई फ़ैसला नहीं सुना सकते हैं, लेकिन प्रगति स्पष्ट है।
रक्षा, ऊर्जा, दवा, क्षेत्रों में भारत और ब्राजील साथ-साथ आगे बढ़ सकते हैं
उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो पिछले 20 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली ब्राजील यात्रा है। उन्होंने कहा कि रक्षा, ऊर्जा, दवा, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में भारत और ब्राजील साथ-साथ आगे बढ़ सकते हैं। पिछले दो वर्षों में ब्राजील से 77 कारोबारी प्रतिनिधिमंडल ने भारत का दौरा किया, जबकि भारत से 40 मिशन ने ब्राजील में संभावनाएं टटोलीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।