उत्तराखंड में भारी बारिश अभी राहत नहीं, यूपी-बिहार में समेत सात राज्यों में अलर्ट; जानें दिल्ली का मौसम
IMD Weather update पूरे देश में मानसून की भारी बारिश से तबाही मची है। उत्तराखंड में बादल फटने से लोगों की जान गई और मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ और ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जहां अगले तीन घंटों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून पूरे देश में कहर बरसा रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक, हर तरफ भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बीते दिन उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई थी। आज भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई राज्यों में बारिश का ऑरेज अलर्ट भी जारी हुआ है।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खासकर मालदेवता, बाजपुर, नरेंद्र नगर, सुल्तानपुर पट्टी, काशीपुर, कांडा, तालुका, बागेश्वर, यमकेश्वर, जसपुर, जॉलीग्रांट और काशीपुर में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है।
Rainfall (mm) during 0830 hrs IST to 0530 hrs IST of today, the August 6, 2025, the Very heavy rainfall over Uttarakhand, northwest Uttar Pradesh, Kerala and heavy rainfall over Jammu & Kashmir, Himachal Pradesh, North Punjab, north interior Karnataka.
Uttrakhand… pic.twitter.com/m7SYE79swh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2025
7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड के अलावा मौसम विभाग ने 6 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर पश्चिमी यूपी, उत्तरी छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा के कुछ जिले शामिल हैं। इन जगहों पर अगले 3 घंटे में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है।
किन राज्यों में जारी हुआ येलो अलर्ट?
उत्तराखंड समेत जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Orange to red nowcast for moderate to heavy rainfall over Uttarakhand, Himachal Pradesh, North Punjab, North Haryana, Northwest Uttar Pradesh, North Chhattisgarh adjoining north Odisha for next 3 hours. @moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/EpX4bhFDWX
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2025
13 राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने सैटेलाइट के जरिए बताया कि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, मराठवाड़ा, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ गरज चमक और व्रजपात होने की भी संभावना है।
he attached INSAT-3R Satellite imagery Animation indicates intense to very intense convection over Jammu Kashmir Uttarakhand Himachal Pradesh North west Uttar Pradesh East Bihar Gangetic West Bengal Sub Himalayan west Bengal Odisha Telangana Marathwada Karnataka Konkan Goa and… pic.twitter.com/95vyc3hl4j
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2025
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। बुधवार की सुबह भी घने काले बादलों के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आगामी 11 अगस्त तक मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। इस दौरान कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ हल्की से तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।