Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, भारतीय रक्षा कंपनियों पर किया साइबर अटैक का दावा; संस्थानों ने किया खारिज

    Updated: Mon, 05 May 2025 05:56 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान हैकर्स भारतीय वेबसाइट्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान साइबर फोर्स नाम के एक एक्स हैंडल ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय रक्षा संस्थानों से जुड़ी कुछ वेबसाइट्स तक अपनी पहुंच बना ली है।

    Hero Image
    भारत में साइबर हमले की कोशिश में लगा है पाकिस्तान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के संभावित हमले से खौफजदा पाकिस्तान दुष्प्रचार पर उतारू हो गया है। उसके साइबर हमलावरों ने भारतीय रक्षा संस्थानों की वेबसाइटों में सेंध लगाने का दावा किया है। हालांकि इन संस्थानों ने पाकिस्तान के दावों को खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, साइबर हमलों के प्रयासों की खबरों के बीच भारतीय सेना साइबर सुरक्षा और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद साइबर हमलों में कई भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाने की खबरें सामने आई हैं।

    जानिए पाक की ओर से क्या किया गया था दावा

    एक्स पर पाकिस्तान साइबर फोर्स नामक अकाउंट से इंडियन मिलिट्री, इंजीनियरिंग सर्विसेज और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट आफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस की वेबसाइटों में सेंध लगाने का दावा किया गया है। दावे में कहा गया कि एक समूह कथित रूप से इन संस्थानों के संवेदनशील डाटा तक पहुंचने में सफल रहा।

    संस्थानों के प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने दावे को किया खारिज

    हालांकि इन संस्थानों के प्रबंधन से जुड़े दो सदस्यों ने इंटरनेट मीडिया पर किए गए इन दावों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। इंटरनेट मीडिया पर रक्षा मंत्रालय के तहत एक पीएसयू की वेबसाइट के अलावा आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट में सेंध लगाने की भी खबर सामने आई है। सोमवार को इस कालेज की वेबसाइट डाउन रही। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि सेना साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उचित और आवश्यक कदम उठा रही है। (इनपुट पीटीआई के साथ)

    यह भी पढ़ें: Pakistan vs India: भारत संग जंग छिड़ी तो कितने दिन टिक पाएगा पाकिस्‍तान; कहां से लाएगा हथियार और गोला-बारूद?

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आसमान से लेकर समंदर तक सब बंद... भारत के इन छह बड़े एक्शन से छटपटा उठा पाकिस्तान