Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-US Trade Deal: 'राष्ट्रहित में व्यापार करते हैं, डेडलाइन में नहीं', ट्रेड डील पर भारत की अमेरिका को खरी-खरी

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:23 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर स्पष्ट रूप से कहा कि भारत राष्ट्रहित में व्यापार करता है किसी डेडलाइन से बंधकर नहीं। अमेरिका ने चीन और वियतनाम के साथ ट्रेड डील पूरी कर ली है लेकिन भारत के साथ अभी भी कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है।

    Hero Image
    9 जुलाई को ट्रंप की तरफ से टैरिफ छूट की समयसीमा पूरी हो रही है (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका से व्यापार समझौते को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। 9 जुलाई को ट्रंप की तरफ से टैरिफ से छूट समयसीमा पूरी हो रही है। जब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से इस संबंध में सवाल पूछा गया कि क्या 9 जुलाई से पहले भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पूरी हो जाएगी, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में इसका उत्तर दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयूष गोयल ने कहा कि भारत राष्ट्रहित में व्यापार करता है, डेडलाइन से नहीं। दरअसल अमेरिका ने चीन और वियतनाम के साथ ट्रेड डील पूरी कर ली है। लेकिन भारत के साथ कई मुद्दों पर सहमति अभी भी नहीं बन पा रही है। माना जा रहा था कि ये डील 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले पूरी हो जाएगी।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।