Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार वार्ता के लिए भारत आएंगे अमेरिकी अधिकारी, पीयूष गोयल बोले- 'जल्दी ही अच्छे नतीजे सामने होंगे'

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:30 PM (IST)

    वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। अगले सप्ताह एक अमेरिकी दल व्यापार वार्ता के लिए भारत आएगा। गोयल ने CII के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

    Hero Image
    व्यापार समझौते के लिए बातचीत भी तेज गति से आगे बढ़ रही है (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार समझौते के लिए बातचीत भी तेज गति से आगे बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के साथ व्यापार वार्ता के लिए अगले सप्ताह एक अमेरिकी आधिकारिक दल भारत का दौरा करेगा। उद्योग संगठन सीआइआई के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन, 2025 को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, उम्मीद है कि इस कठिन समय में भी हम आगे बढ़ पाएंगे और जल्द ही अच्छे नतीजे सामने ला पाएंगे। हम एक ऐसे समझौते पर पहुंचने में कामयाब होंगे, जो दोनों पक्षों के व्यवसायों के लिए लाभकारी हो।

    अच्छी तरह से आगे बढ़ रही बातचीत

    उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ ही क्षेत्र हैं जहां भारत और अमेरिका प्रतिस्पर्धा करते हैं। इससे पहले दिन में वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।

    अमेरिका में भारत के मुख्य वार्ताकार रहे राजेश अग्रवाल ने कहा, अधिकांश क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हम एक-दूसरे के पूरक हो सकते हैं। अगर हम एक अच्छा व्यापार सौदा कर सकते हैं, तो यह व्यापार क्षेत्र में एक निर्णायक साझेदारी हो सकती है और यही इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पीछे की मंशा है।

    यह भी पढ़ें: 'ये संविधान के खिलाफ है', ट्रंप के फैसले पर अदालत ने लगाई रोक; आखिर किस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति को लगा झटका?