धोखेबाज चीन के लिए बुरी खबर! भारत से चीनी इंजीनियरों के जाने से iPhone 17 के प्रोडक्शन पर नहीं पड़ेगा असर; समझिए क्या है वजह
Apple iPhone 17 series Production एपल के लिए ठेके पर आइफोन बनाने वाली कंपनियों से चीनी तकनीकी पेशेवरों के जाने से आइफोन17 के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि एपल भारत में अपना उत्पादन बढ़ाने को लेकर अपनी योजना पर लगातार काम कर रही है।

पीटीआई, नई दिल्ली। एपल के लिए ठेके पर आइफोन बनाने वाली कंपनियों से चीनी तकनीकी पेशेवरों के जाने से आइफोन17 के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि एपल भारत में अपना उत्पादन बढ़ाने को लेकर अपनी योजना पर लगातार काम कर रही है।
भारत में एपल वेंडर के तौर पर फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रानिक्स को पिछले दिनों चीन से पूंजीगत वस्तुओं की आपूर्ति में सुधार हुआ और ये वस्तुएं आइफोन के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस साल 6 छह करोड़ आइफोन यूनिट बनाएगी कंपनी
सूत्रों का कहना है कि पिछले दो महीनों में फॉक्सकान इंडिया में काम करने वाले सैकड़ों चीनी पेशेवर अपने देश लौट गए हैं। ये इंजीनियर असेंबली लाइन और डिजाइनिंग को संभाल रहे थे और अन्य लोगों को प्रशिक्षित भी कर रहे थे।
एपल ने इस साल आइफोन उत्पादन को 2024-25 में उत्पादित लगभग 3.5-4 करोड़ यूनिट से बढ़ाकर छह करोड़ यूनिट करने की योजना बनाई है। कुछ दिनों पहले एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले सभी आइफोन भारत से भेजे जाएंगे।
आइफोन उत्पादन के लिए नए संयंत्र बना रही कंपनियां
भारत में निर्मित आइफोन को ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में असेंबल करती है। भारत में पेगाट्रान कॉर्प का संचालन करने वाली टाटा इलेक्ट्रानिक्स दूसरी प्रमुख निर्माता है। टाटा और फॉक्सकान आइफोन उत्पादन बढ़ाने के लिए नए संयंत्र बना रहे हैं। 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष में एपल ने भारत में 60 प्रतिशत अधिक आइफोन बनाए और इनकी अनुमानित कीमत 22 अरब डॉलर थी।
एसएंडपी ग्लोबल के विश्लेषण के अनुसार, 2024 में अमेरिका में आइफोन की बिक्री 7.59 करोड़ यूनिट थी और मार्च में भारत से निर्यात 31 लाख यूनिट था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2025 में भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।