Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जल्द बाजार में आएगी Made In India सेमीकंडक्टर चीप', पीएम मोदी का एलान; 6G पर दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:45 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद भारत ने तकनीकी क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है क्योंकि सरकार ने अपनी दृष्टिकोण बदल दी है। उन्होंने Made In India 5G को देश भर में तेजी से पहुंचाया और अब Made In India 6G पर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर उत्पादन में भारत की प्रगति पर जोर दिया।

    Hero Image
    पीएम मोदी का एलान 6G पर दिया बड़ा अपडेट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि 2014 के बाद भारत ने अपनी एप्रोच बदल दी है और यही वजह है कि आज देश तकनीकी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमने Made In India 5G बनाया भी और सबसे तेजी से इसे देशभर में पहुंचाया भी। अब हम Made In India 6G पर तेजी से काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर बनने की शुरुआत 50-60 साल पहले हो सकती थी, लेकिन पिछली सरकारों की सोच चुनावी राजनीति तक सीमित रही।

    'अब स्थिति बदल चुकी है'

    उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदल चुकी है और भारत में सेमीकंडक्टर से जुड़ी फैक्ट्रियां लगनी शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी एलान किया कि इस के अंत तक पहली Made In India चिप बाजार में आ जाएगी।

    बीते दिनों खबर आई थी कि S&P ग्लोबल रेटिंग ने करीब दो दशकों के बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की है। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी ताकत की वजह से पूरी दुनिया की उम्मीद बना हुआ है।

    'भारत की अर्थव्यवस्था है काफी मजबूत'

    प्रधानमंत्रा ने कहा कि जब हम ग्लोबल कॉन्टेक्स्ट में देखते हैं तो भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती साफ झलकती है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है।

    उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि दुनिया की ग्रोथ में भारत का योगदान बहुत जल्द करीब 20% होने जा रहा है।

    'चंद्रमा, मंगल तक पहुंच गए, अब गहरे अंतरिक्ष में झांकना है', पीएम मोदी ने दिया नया लक्ष्य