Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:03 PM (IST)

    मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरबस A321 विमान की लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक की घटना हुई। बैंकॉक से आ रही फ्लाइट खराब मौसम और बारिश के कारण रनवे से टकरा गई। DGCA ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।

    Hero Image
    मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान रनवे से टकराया (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बैंकॉक से मुंबई रहा इंडिगो एयरबस A321 विमान (फ्लाइट नंबर 6E 1060) लैंडिंग के दौरान रनवे से टकरा गया।

    यह घटना तड़के 3.06 बजे रनवे 27 पर हुई। खराब मौसम और भारी बारिश के बीच विमान का पिथला हिस्सा रनवे से टकरा गया, जिसे एविएशन की भाषा में टेल स्ट्राइक कहा जाता है। इस घटना में विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। इसके बाद लैंडिंग की दोबारा कोशिश की गई और फिर सफलतापू्र्वक लैंडिंग कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGCA करेगी जांच

    डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम इस मामले की औपचारिक जांच करेंगे और जल्द ही आदेश जारी होगा।" घटना के बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और इसकी पूरी जांच व मरम्मत के बाद ही इसे फिर से उड़ान की अनुमति मिलेगी।

    अधिकारियों का कहना है कि यह घटना खराब मौसम की वजह से हुई। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि एयरलाइन या क्रू की ओर से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को तुरंत इसकी जानकारी नहीं दी गई।

    मुंबई में भारी बारिश जारी

    मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। पिछले 24 घंटे में एयरपोर्ट पर कम से कम 14 विमानों को गो-अराउंड करना पड़ा यानी उतरने के बजाय दोबारा चक्कर लगाकर लैंडिंग करानी पड़ी।

    इंडिगो ने दिया बयान

    इस घटना के बाद इंडिगो की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है औक कंपनी हर जरूरी जांच व मरम्मत के बाद ही विमान को फिर से सेवा में लाया जाएगा।

    'संविधान में कोई सुप्रीम नहीं', राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए डेडलाइन मुद्दे पर केंद्र का जवाब