राजा रघुवंशी मर्डर के आरोपी को देख फूटा शख्स का गुस्सा, पुलिस के सामने ही जड़ा जोरदार थप्पड़; Video वायरल
Indore Airport Man Slaps Video इंदौर एअरपोर्ट पर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी को देख एक व्यक्ति ने आपा खो दिया और उसे थप्पड़ मार दिया। मेघालय पुलिस आरोपी को शिलांग लेकर जा रही थी तभी यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आई थी और देवास में एक किराए के फ्लैट में रुकी थी।

डिजिटल डेस्क, इंदौर (मध्य प्रदेश)। राजा रघुवंशी के मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसे लेकर लोगों के मन में गुस्सा है, जिसका ताजा उदाहरण इंदौर एअरपोर्ट (Indore Airport Video) देखने को मिला, जब राजा रघुवंशी के हत्यारे को देखकर एक शख्स ने उसे सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी को देखकर इंदौर एअरपोर्ट पर खड़ा एक शख्स उसे कसकर थप्पड़ लगा देता है।
यह भी पढ़ें- शातिर सोनम से सच उगलवाने के लिए पुलिस ने चली थी ये चाल, राज का नाम सुनते ही बता दी पूरी बात
थप्पड़ का वीडियो आया सामने
यह वीडियो इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एअरपोर्ट का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी को लेकर जा रही है। आरोपी का चेहरा छिपाया गया है।
आरोपी को देखकर फूटा शख्स का गुस्सा
पुलिस रास्ता खाली करवाते हुए आरोपी को लेकर आगे बढ़ रही है, तभी किनारे खड़े एक शख्स का गुस्सा फूट पड़ता है। ऐसे में जब आरोपी शख्स के बगल से गुजरता है, तो वो उसके गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ देता है।
Indore, Madhya Pradesh: At the Indore Airport, a passenger slapped one of the four accused in the Raja Raghuvanshi murder case, who were being escorted by Shillong Police and Indore Crime Branch for a flight to Shillong on transit remand pic.twitter.com/evB5ppJ2I8
— IANS (@ians_india) June 10, 2025
राजा की मौत के बाद इंदौर आई थी सोनम
इंदौर पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस के 12 अधिकारियों की टीम चारों आरोपियों को लेकर शिलांग के लिए रवाना हुई है। इन आरोपियों में राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं।
सोनम के बारे में जानकारी देते हुए राजेश ने बताया-
पुलिस को पता चला है राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर वापस आई थी। 25-27 मई तक सोनम देवास में एक किराए के फ्लैट में रूकी थी। इसके बारे में अधिक जानकारी मेघालय पुलिस देगी।
कपड़ों पर मिले खून के निशान
इंदौर के एसीपी राजेश के अनुसार मेघालय पुलिस ने आरोपियों के घर से वो कपड़े भी बरामद कर लिए हैं, जो उन्होंने राजा को मारते समय पहने थे। कपड़ों वपर खून के धब्बे देखने को मिले हैं। पुलिस ने उन कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।