भारत सरकार का नया एक्शन, हानिया-माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई लोकप्रिय कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं। इसमें हनिया आमिर माहिरा खान और अली जफर जैसे नाम शामिल हैं। यह कदम भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कई सख्त फैसलों में से एक है जिसमें यूट्यूब चैनल बंद करना और सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर सोशल मीडिया तक पहुंच गया है। बुधवार शाम को पाकिस्तान के कई मशहूर कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए। इनमें मशहूर अभिनेत्री माहिरा खान, हानिया आमिर और सिंगर अली जफर शामिल हैं। यह कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कुछ दिन बाद सामने आई है, जिसमें कई पर्यटकों की जान गई थी। भारत ने इस हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया है।
यूट्यूब चैनलों पर भी कार्रवाई के बाद इंस्टाग्राम पर भी एक्शन
सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बंद किया था, जिन पर भड़काऊ और सांप्रदायिक सामग्री फैलाने का आरोप था। इसके बाद अब इंस्टाग्राम पर भी कार्रवाई की गई है।
हनिया आमिर को "मेरे हमसफर" और "कभी मैं कभी तुम" जैसे पाकिस्तानी ड्रामों की वजह से भारत में पहचान मिली है। उन्होंने इससे पहले पहलगाम हमले पर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा था, "दुख कहीं भी हो, सबका होता है। मेरा दिल उन मासूम जिंदगियों के साथ है जो हालिया घटनाओं में प्रभावित हुई हैं। दर्द और गम में हम सब एक हैं। जब मासूम लोग मारे जाते हैं, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, वो हम सबका होता है। उम्मीद है हम इंसानियत को तरजीह देंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।