Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया देखेगी भारतीय लोकतंत्र की ताकत, फ्रांस सहित कई देशों से आए प्रतिनिधि देखेंगे बिहार विधानसभा चुनाव

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 11:30 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव को देखने फ्रांस, इंडोनेशिया समेत सात देशों के 14 प्रतिनिधि भारत आए हैं। ये प्रतिनिधि पहले चरण की 121 सीटों पर ईवीएम वितरण और मतदान केंद्रों पर मतदान का निरीक्षण करेंगे। चुनाव आयोग ने उनसे मुलाकात कर चुनावी प्रक्रिया समझाई। ये सभी इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम के तहत आमंत्रित किए गए हैं। 

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकतंत्र की जननी रही बिहार के इस बार के विधानसभा चुनाव को दुनिया के कई प्रमुख लोकत्रांतिक देशों के चुनाव प्रबंधन संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि भी देखेंगे। इनमें फ्रांस, इंडोनेशिया सहित सात देशों के 14 प्रतिनिधियों ने दिल्ली पहुंच चुके है। जो पांच और छह नवंबर को बिहार पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां वह पहले चरण की 121 सीटों पर होने ईवीएम के वितरण व मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान को देखेंगे। इस बीच दिल्ली पहुंचे सात देशों के इन प्रतिनिधियों से चुनाव आयोग से मंगलावर को मुलाकात की है, साथ ही चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया को समझा है।

    इन देशों के लोग देखेंगे बिहार की चुनावी प्रक्रिया

    आयोग के मुताबिक, जिन प्रमुख देशों के चुनाव प्रबंधन संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया और मतदान को देखने जा रहे है, उनमें फ्रांस, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, फिलीपींस, थाइलैंड व कोलंबिया शामिल है।

    लोकसभा चुनाव देखने भी आए थे कई देशों के प्रतिनिधि

    आयोग के मुताबिक इन देशों के चुनाव प्रबंधन संस्थानों से जुड़े ये प्रतिनिधि इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम (आइइवीपी) के तहत दिए गए आमंत्रण पर आए है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में ही ऐसे विदेशी प्रतिनिधि आते रहे है।

    दो चरणों में हो रहा बिहार विधानसभा चुनाव

    बिहार विधानसभा चुनाव को देखने के लिए पहली बार दुनिया के दूसरे देशों के चुनाव प्रबंधन संस्थानों से जुड़े लोग आए है। बिहार में पहले चरण का चुनाव छह नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को है। भारत के चुनाव आयोग का भी प्रतिनिधि मंडल इस प्रोग्राम के तहत दुनिया के दूसरे देशों में चुनाव को देखने जाता है। 

    यह भी पढ़ें: 'कोई किसी को बंदूक की नोक पर...', खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना; कांग्रेस-राजद CM फेस को लेकर दिया था बयान