Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150 करोड़ के जमीन घोटाला में ED का एक्शन, जयपुर में छापेमारी में करोड़ों के जेवरात बरामद

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    जयपुर में 150 करोड़ रुपये के जमीन घोटालों के मामले में ईडी ने भू कारोबारी ज्ञानचंद अग्रवाल और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में पता चला कि अग्रवाल ने 300 से अधिक लोगों को जमीन देने के नाम पर ठगा। उसने लोगों से पैसे लेकर उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिया। छापेमारी में 3 करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ के जेवरात बरामद किए गए।

    Hero Image
    150 करोड़ के जमीन घोटाला में ED का एक्शन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईडी ने जयपुर में 150 करोड़ रुपये से अधिक के जमीन घोटालों के मामले में भू कारोबारी ज्ञानचंद अग्रवाल और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर तीन दिन तक चली कार्रवाई में कई ठोस सबूत जुटाए हैं। जांच में स्पष्ट हुआ है कि ज्ञानचंद ने जयपुर में तीन सौ से अधिक लोगों को जमीन देने के नाम पर ठगा है, जिनमें से कई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रवाल ने लोगों से पैसे लेकर उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिया। जयपुर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं, जिसमें श्यामनगर थाना पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है। ईडी की छापेमारी में यह भी सामने आया कि अग्रवाल और उसके सहयोगियों ने जमीन घोटालों से अर्जित धन को विदेश में निवेश किया है। उन्होंने विदेशी कंपनियों में हिस्सेदारी भी ली है।

    तीन करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ के जेवरात बरामद

    ईडी के अनुसार छापे के दौरान कारोबारी के घर से तीन करोड़ रुपये नकद और 10 करोड़ के जेवरात बरामद किए गए हैं। एक कमरे में छिपी तिजोरी का पता मेटल डिटेक्टर से चला, जिसे तोड़कर नकदी और जेवरात की जांच की गई। प्रदेश के अन्य शहरों में भी जमीन और खनन के नाम पर ठगी की जानकारी मिली है, जिसकी जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- Income Tax Raid: 80 गाड़ियां, 200 अधिकारी और CRPF, बिहार में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ दबिश... 2 उद्योगपतियों के ठिकानों को रातभर खंगाला

    comedy show banner
    comedy show banner