Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान की हत्या के बाद दो समुदायों में तनाव, छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:09 PM (IST)

    राजस्थान के जैसलमेर में हिरण शिकार रोकने पर किसान की हत्या से तनाव बढ़ गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। लोगों ने दुकानों में आग लगा दी और आरोपियों के डंपर को भी जला दिया।

    Hero Image
    मंगलवार रात हुए खेत सिंह हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर में एक किसान की हिरण शिकार को रोकने के कारण हुई हत्या के मामले में तूल पकड़ लिया है और माहौल तनावपूर्ण हो गया है। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसको कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर आंसू गैस छोड़नी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को लेकर रेंज आईजी राजेश मीणा मौके पर पहुंचे हैं। वहीं तकरीबन 500 से अधिक पुलिस के जवान और अतिरिक्त जाब्ता जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखण्ड के डांगरी गांव में तैनात किया गया है। जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में मंगलवार रात हुए खेत सिंह हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।

    आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    शिकार विरोध को लेकर हुई इस हत्या ने गांव को सांप्रदायिक तनाव की आग में झोंक दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौराहों पर केबिनों को आग के हवाले कर दिया, कुछ वहां जला दिए। घटना को लेकर सर्व समाज की ओर से धरना भी दिया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को डिटेन किया है।

    लेकिन धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अपना विरोध जारी रखा है। गुरुवार 4:00 बजे तक के दिए अल्टीमेटम के बाद आक्रोशित भीड़ ने उग्र रूप धारण कर गांव के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और मौके पर मौजूद लोगों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस भी छोड़ी।

    लोगों ने की आगजनी

    दरअसल , बुधवार को गांव में पूरे दिन बाजार बंद रहे थे। शाम को लोगों ने बाजार में टायर-ट्यूब की दुकान आग लगा दी थी। इसकी आग ने पास की 3 अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया था। इससे पहले गांव में खड़े आरोपी के डंपर को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक शिवहरे और जिला कलेक्टर भी मौके पर मौजूद हैं।

    वहीं पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजेश मीणा भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस ने जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही से 500 से अधिक जवानों को बुलाकर गांव में तैनात किया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। पुलिस ने 26 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा है। गांव में पुलिस तैनात है पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। किसान की हत्या से जुड़े मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट भी आया है वहीं स्थानीय भाजपा नेता ,जनप्रतिनिधि भी इस मामले पर धरने पर मौजूद रहे।

    यह है मामला

    ‎मृतक खेतसिंह के परिजन सवाई सिंह ने बताया कि यह घटना बीते सोमवार रात्रि की जब कुछ मुस्लिम युवकों ने उनके ही खेत पर आकर बहरेमी से मारपीट की। रात भर खेत पर ही तड़पते रहे। खेत सिंह की अगले दिन सवेरे अस्पताल में मौत हो गई थी।

    सवाईसिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व की है जब शिकारी शिकार के उदेश्य से खेतसिंह के पास पहुंचे तो उन्होंने उन सभी को भगा दिया। लेकिन उन सभी ने मंगलवार रात घर के आगे सो रहे खेत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे उनके सिर, हाथ व पेर पर गंभीर चोटे आई हुई थी, बाद में उनकी मौत हो गयी। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान: पूर्व मंत्री के पीए का पाकिस्तान कनेक्शन, ISI के लिए करता था जासूसी, जैसलमेर से हुआ गिरफ्तार