अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े हैं एक्ट्रेस रान्या राव के तार? सोना तस्करी मामले में अब एक्शन में CBI, कई FIR दर्ज
Ranya Rao gold smuggling सोना तस्करी में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई एक्शन मोड में है। एजेंसी ने विभिन्न हवाई अड्डों के जरिए विदेश से भारत में सोना लाने वाले तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के साथ मिलकर काम कर रही है और जल्द नए खुलासे कर सकती है।

पीटीआई, नई दिल्ली। Ranya Rao gold smuggling कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की सोना तस्करी में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते दिनों 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलोग्राम सोने के साथ रान्या को गिरफ्तार किया था।
कई तस्करों के खिलाफ FIR
अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विभिन्न हवाई अड्डों के जरिए विदेश से भारत में सोना लाने वाले तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के साथ मिलकर काम कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय रैकेट से तार जुड़े होने का संदेह
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की दो टीमें आवश्यक जानकारी जुटाने के लिए पहले ही मुंबई और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर पहुंच चुकी हैं। अब सीबीआई रान्या राव के अंतरराष्ट्रीय रैकेट से तार जुड़े होने की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।