Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़े हैं एक्ट्रेस रान्या राव के तार? सोना तस्करी मामले में अब एक्शन में CBI, कई FIR दर्ज

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 08 Mar 2025 03:25 PM (IST)

    Ranya Rao gold smuggling सोना तस्करी में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई एक्शन मोड में है। एजेंसी ने विभिन्न हवाई अड्डों के जरिए विदेश से भारत में सोना लाने वाले तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के साथ मिलकर काम कर रही है और जल्द नए खुलासे कर सकती है।

    Hero Image
    Ranya Rao gold smuggling रान्या राव पर और कसेगा शिकंजा। (फोटो- जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली। Ranya Rao gold smuggling कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की सोना तस्करी में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई एक्शन मोड में आ गई है। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते दिनों 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलोग्राम सोने के साथ रान्या को गिरफ्तार किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई तस्करों के खिलाफ FIR

    अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विभिन्न हवाई अड्डों के जरिए विदेश से भारत में सोना लाने वाले तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के साथ मिलकर काम कर रही है।

    अंतरराष्ट्रीय रैकेट से तार जुड़े होने का संदेह

    अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की दो टीमें आवश्यक जानकारी जुटाने के लिए पहले ही मुंबई और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर पहुंच चुकी हैं। अब सीबीआई रान्या राव के अंतरराष्ट्रीय रैकेट से तार जुड़े होने की जांच कर रही है।