Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह सिर्फ मलियालियों का अपमान नहीं बल्कि...'द केरल स्टोरी को मिला नेशनल अवॉर्ड तो भड़क गए CM पिनराई विजयन

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:20 PM (IST)

    71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में द केरल स्टोरी को पुरस्कार मिलने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने निराशा व्यक्त की है। उन्होंने फिल्म पर गलत जानकारी फैलाने और केरल की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। विजयन ने कहा कि यह फिल्म सांप्रदायिक नफरत फैलाने का इरादा रखती है और संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा को मान्यता देती है।

    Hero Image
    द केरल स्टोरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए मिला नेशनल अवार्ड तो सीएम पिनराई विजयन ने जताई नाराजगी।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में द केरल स्टोरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला है। हालांकि, इस फैसले से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन निराश हैं। उन्होंने इस फैसले की आलोचना भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "एक ऐसी फिल्म को सम्मानित करके राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी ने संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा को मान्यता दी है, जो जानबूझकर गलत जानकारी फैलाती है और केरल की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ सांप्रदायिक नफरत फैलाने का इरादा रखती है।

    उन्होंने आगे कहा, "केरल हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ सौहार्द और प्रतिरोध का प्रतीक रहा है। इस निर्णय से केरल गहराई से अपमानित हुआ है। यह सिर्फ मलयालियों की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की जिम्मेदारी है जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है कि वह सच्चाई और हमारे सांविधानिक मूल्यों के पक्ष में आवाज उठाए।"

    फिल्म को लेकर क्या था विवाद?

    5 मई 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। इस फिल्म में लव जिहाद के जरिए इस्लामिक स्टेट (ISIS) में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।

    रिलीज के बाद कई लोगों ने दावा किया फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। वहीं, फिल्म पर सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा।

    यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards: शाह रुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट