Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMRL-Exalogic Deal: मुश्किल में फंसी केरल CM विजयन की बेटी, CBI-ED जांच की मांग पर हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:48 PM (IST)

    केरल हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीना विजयन को सीएमआरएल-एक्सालॉजिक सौदे की सीबीआई और ईडी जांच की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया। यह कार्रवाई भाजपा नेता शॉन जॉर्ज की याचिका के जवाब में हुई जिसमें एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस और सीएमआरएल के बीच धोखाधड़ी वाले लेनदेन की जांच की मांग की गई थी। जस्टिस सीएस डायस ने सुनवाई की जिसमें याचिकाकर्ता को ही वास्तविक शिकायतकर्ता बताया गया।

    Hero Image
    केरल हाई कोर्ट ने वीना विजयन को भेजा नोटिस।

    एजेंसी, तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीना विजयन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केरल हाई कोर्ट ने आज सीएमआरएल-एक्सालॉजिक सौदे की सीबीआई और ईडी जांच की मांग वाली याचिका पर वीना और अन्य को नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने यह कार्रवाई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शॉन जॉर्ज द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में की है।

    धोखाधड़ी वाले लेनदेन की जांच की मांग

    जॉर्ज ने एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (CMRL) के बीच कथित धोखाधड़ी वाले लेनदेन की जांच की मांग की थी।

    मामले के सुनवाई जस्टिस सीएस डायस ने की थी। रिट याचिका में कहा गया था कि याचिकाकर्ता ही वास्तविक शिकायतकर्ता है, जिसके कहने पर SFIO (गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय) ने उक्त धोखाधड़ी की जांच शुरू की थी। 

    इससे पहले उन्होंने 2023 में हाईकोर्ट के समक्ष आरोपों की जांच के लिए एक और रिट याचिका दायर की थी। मई 2024 में उक्त मामले में निर्णय पारित किया गया और उन्हें SFIO द्वारा जांच पूरी होने के बाद न्यायालय में जाने की स्वतंत्रता दी गई। वर्तमान याचिका उसी के अनुवर्ती के रूप में दायर की गई है।