Kerala News: ओणम त्योहार से पहले कोच्चि में फूलों के कारोबार में आया उछाल, 150 से 300 रुपये तक में बिक रहे फूल
केरल के कोच्चि में ओणम त्योहार से पहले फूल विक्रेताओं के चेहरे पर फिर से खुशी लौट आई है। कोच्चि में एक बार फिर ओणम त्योहार से पहले फूलों की खरीददारी में तेजी दिखाई दे रही है। जिससे विक्रेता भी काफी खुश हैं।

कोच्चि, एजेंसी। कोरोना महामारी का देश में मनाए जाने वालों त्योहारों पर सीधा असर पड़ा है। हालांकि, अब देश में कोरोना केसों में गिरावट आई है। जिसके बाद से ही देश भर में एक बार फिर त्योहारों पर रौनक दिखाई देने लगी है। यहीं नहीं बाजार भी गुलजार हुए हैं। कोच्चि में फूलों का कारोबार महामारी के दो साल बाद फिर से शुरू हो रहा है। इस बार विक्रेता भारी बिक्री के बीच एक भव्य ओणम त्योहार की उम्मीद कर रहे हैं।
कोरोना महामारी के बाद पटरी पर लौटा कारोबार
दरअसल, कोरोना महामारी के दो साल के बाद कोच्चि में फूल विक्रेताओं को कारोबार फिर से अच्छा होने लगा है। ओणम के त्योहार से पहले विक्रेताओं को उम्मीद है कि यह ओणम सीजन न केवल कोच्चि बल्कि पूरे केरल में विक्रेताओं के लिए लाभदायक होगा।
.jpg)
फूलों से गुलजार हुए कोच्चि के बाजार
कोच्चि के फूलों के बाजारों में फूलों के कालीनों की भारी मांग देखी जा रही है, जिनका उपयोग कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों, कंपनियों और घरों में किया जाता है। अमरावती नाम की एक विक्रेता ओणम सीजन से लाभ कमाने के लिए तमिलनाडु से आई हैं। उन्होंने कहा कि ओणम सीजन में बाजार में सबसे ज्यादा गेंदा बिकता है, जिसकी कीमत 150 रुपये प्रति रूपये किलो है।
150 रूपये किलो में बिक रहा गेंदा
विक्रेता ने कहा कि मैं फूलों की बिक्री के लिए तमिलनाडु से आया हूं। इस ओणम के मौसम में हमें अच्छी बिक्री मिल रही है, खासकर जब केरल कोरोना महामारी के बाद पूर्ण ओणम मना रहा है। यहां सबसे अधिक गेंदा बिकता है। इसकी कीमत 150 प्रति किलोग्राम है। लोग सुबह से ही फूल खरीदने आ रहे हैं।
.jpg)
क्या बोले फूल विक्रेता
राहुल नाम के एक अन्य विक्रेता ने कहा कि फूलों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, विशेष रूप से सफेद और बैंगनी फूलों की कीमत 300 रुपये प्रति किलो है। एक अन्य विक्रेता ने एएनआई को बताया कि ओणम सीजन में फूल विक्रेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। हमें कुछ फूल नहीं मिल रहे हैं जो इन बैंगनी और सफेद फूलों की तरह उच्च मांग में हैं। हम कोयंबटूर और तमिलनाडु के अन्य स्थानों से फूल मंगवा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।