Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल की पंचायत ने मरवा दिए सैकड़ों आवारा कुत्ते, सामूहिक हत्या पर पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    केरल के इडुक्की में सैकड़ों कुत्तों की सामूहिक हत्या का मामला सामने आया है जहाँ एक एनिमल रेस्क्यू टीम की एक्टिविस्ट ने मुन्नार पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि पंचायत अधिकारियों ने सैकड़ों कुत्तों की हत्या कर दी और उनके शवों को गुप्त रूप से हटाने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    केरल में आवारा कुत्तों की हत्या का मामला।

    पीटीआई, इडुक्की। केरल में सैकड़ों कुत्तों की सामूहिक हत्या का एक मामला सामने आया है। इडुक्की के एनिमल रेस्क्यू टीम की एक एक्टिविस्ट ने मुन्नार पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि हाल ही में सैकड़ों कुत्तों की हत्या कर दी गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कई धाराओं में यह मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आवारा कुत्तों को पंचायत वाहन में पकड़कर ले जाया जा रहा है और ये वीडियो कई टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया है। शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने कुत्तों की लाशों को उस जगह से गुप्त तरीके से हटाने की कोशिश की, जहां पर उन्हें दफनाया गया।

    क्या कहना है एक्टिविस्ट का?

    उन्होंने रविवार को कहा, "हमें सूचना मिली थी कि पंचायत से जुड़े लोग शवों को दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए गुप्त कदम उठा रहे हैं। हमने इसके आधार पर शिकायत दर्ज कराई।" एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। पंचायत वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    पुलिस ने क्या बताया?

    पुलिस ने कहा, "हमें आरोपों की पुष्टि के लिए अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। जांच जारी है।" यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (किसी पशु को मारना या अपंग बनाना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब मुन्नार में आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ता जा रहा है और पंचायत को निवासियों के दबाव और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

    ये भी पढ़ें: विचार: आवारा कुत्तों के आतंक से बेबस जनता, बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को ज्यादा खतरा- विजय गोयल