Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसे F-35 लड़ाकू विमान ने 38 दिन बाद भरी उड़ान, यूके ने कहा- थैंक्यू इंडिया

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:53 PM (IST)

    British F-35 Fighter Jet ब्रिटिश नौसेना का लड़ाकू विमान एफ-35 जो तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम में उतरा था आखिरकार ब्रिटेन के लिए रवाना हो गया। एक महीने तक भारत में मरम्मत के बाद विमान ने तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी। यूके की तकनीकी टीम ने मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी की जिसके बाद विमान रवाना हो सका। भारतीय वायुसेना ने भी विमान को मदद मुहैया कराई थी।

    Hero Image
    ब्रिटेन का F-35 फाइटर जेट की वापसी। फोटो- पीटीआई

    एएनआई, तिरुवनंतपुरम (केरल)। ब्रिटिश नौसेना का लड़ाकू विमान एफ-35 आखिरकार ब्रिटेन के लिए रवाना हो गया है। लगभग एक महीने से भारत में खड़े रहे इस विमान ने आज तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी है।

    ब्रिटिश नेवी का यह एअरक्राफ्ट HMS प्रिंस ऑफ वेल्स का हिस्सा है। इसने 14 जून को केरल के तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की थी। विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह उड़ान नहीं भर सका था।

    यह भी पढ़ें- एअर इंडिया ने पूरी की बोइंग विमानों की जांच, कहा- फ्यूल स्विच में नहीं मिली कोई खराबी

    38 दिन पहले हुई इमरजेंसी लैंडिंग

    बता दें कि नियमित उड़ान के दौरान फाइटर जेट का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया था। ऐसे में विमान ने तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की परमीशन मांगी, जिसके बाद यह तिरुवनंतपुरम एअरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। भारतीय वायुसेना ने भी विमान को जरूरी मदद मुहैया कराई। विमान में ईंधन भरा गया। हालांकि, इसके बावजूद यह उड़ान नहीं भर सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन से आई टीम ने की रिपेयरिंग

    आखिर में यूके रॉयल एअर फोर्स की एक टेक्निकल टीम भारत आई। कई दिनों तक एअरपोर्ट पर खड़े रहने के बाद इसे एअर इंडिया के हैंगर में ले जाया गया, जहां फाइटर जेट को ठीक करने का काम शुरू हुआ। पिछले एक महीने से भारत में खड़े इस विमान की तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हो रही थीं।

    ब्रिटेन ने कहा "शुक्रिया"

    एफ-35 की वापसी पर ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने भी भारत का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, " भारतीय एअरपोर्ट प्रशासन समेत पूरी टीम ने एफ-35 को ठीक करने में अहम योगदान दिया है। इस मदद के लिए ब्रिटेन हमेशा भारत का आभारी रहेगा।"

    यह भी पढ़ें- मिग-21 फाइटर जेट की 62 साल की सेवा के बाद हो रही विदाई, क्यों कहा जाता है 'उड़ता हुआ ताबूत'?

    comedy show banner
    comedy show banner