तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फंसे F-35 लड़ाकू विमान ने 38 दिन बाद भरी उड़ान, यूके ने कहा- थैंक्यू इंडिया
British F-35 Fighter Jet ब्रिटिश नौसेना का लड़ाकू विमान एफ-35 जो तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम में उतरा था आखिरकार ब्रिटेन के लिए रवाना हो गया। एक महीने तक भारत में मरम्मत के बाद विमान ने तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी। यूके की तकनीकी टीम ने मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी की जिसके बाद विमान रवाना हो सका। भारतीय वायुसेना ने भी विमान को मदद मुहैया कराई थी।

एएनआई, तिरुवनंतपुरम (केरल)। ब्रिटिश नौसेना का लड़ाकू विमान एफ-35 आखिरकार ब्रिटेन के लिए रवाना हो गया है। लगभग एक महीने से भारत में खड़े रहे इस विमान ने आज तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी है।
ब्रिटिश नेवी का यह एअरक्राफ्ट HMS प्रिंस ऑफ वेल्स का हिस्सा है। इसने 14 जून को केरल के तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की थी। विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह उड़ान नहीं भर सका था।
यह भी पढ़ें- एअर इंडिया ने पूरी की बोइंग विमानों की जांच, कहा- फ्यूल स्विच में नहीं मिली कोई खराबी
38 दिन पहले हुई इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि नियमित उड़ान के दौरान फाइटर जेट का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया था। ऐसे में विमान ने तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की परमीशन मांगी, जिसके बाद यह तिरुवनंतपुरम एअरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। भारतीय वायुसेना ने भी विमान को जरूरी मदद मुहैया कराई। विमान में ईंधन भरा गया। हालांकि, इसके बावजूद यह उड़ान नहीं भर सका।
British High Commission Spokesperson says, "A UK F-35B aircraft, which landed following an emergency diversion on June 14, departed today from Thiruvananthapuram International Airport. A UK engineering team, deployed since July 06 completed the repairs and safety checks, allowing… https://t.co/4uTBmZWaAW
— ANI (@ANI) July 22, 2025
ब्रिटेन से आई टीम ने की रिपेयरिंग
आखिर में यूके रॉयल एअर फोर्स की एक टेक्निकल टीम भारत आई। कई दिनों तक एअरपोर्ट पर खड़े रहने के बाद इसे एअर इंडिया के हैंगर में ले जाया गया, जहां फाइटर जेट को ठीक करने का काम शुरू हुआ। पिछले एक महीने से भारत में खड़े इस विमान की तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हो रही थीं।
ब्रिटेन ने कहा "शुक्रिया"
एफ-35 की वापसी पर ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने भी भारत का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, " भारतीय एअरपोर्ट प्रशासन समेत पूरी टीम ने एफ-35 को ठीक करने में अहम योगदान दिया है। इस मदद के लिए ब्रिटेन हमेशा भारत का आभारी रहेगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।