Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल प्रदेश में जमी झील में केरल के दो पर्यटक डूबे, दोनों के शव बरामद

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 09:22 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेला झील के जमे हुए पानी में फिसलने से केरल के दो पर्यटक डूब गए। ये पर्यटक एक समूह का हिस्सा थे और एक अन्य सदस्य को ब ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सेला झील डूबे दो युवक। (पीटीआई)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जेएनएन, नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को तवांग जिले की सेला झील के जमे हुए पानी में फिसलने से केरल के दो पर्यटक डूब गए। दोनों पर्यटकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

    इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, ये दोनों सात सदस्यीय पर्यटक समूह का हिस्सा थे, जो गुवाहाटी होते हुए तवांग पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक डी.डब्ल्यू. थोंगोन ने अनुसार मृतक की पहचान दिनू और महादेव के रूप में हुई है। दीनू का शव तुरंत ही मिल गया, जबकि महादेव का शव तलाश के बाद मिला।

    कैसे हुआ हादसा?

    घटना दोपहर में घटी जब समूह का एक सदस्य जमी हुई झील में फिसल गया और डूबने लगा। दिनू और महादेव उसे बचाने के प्रयास में झील में उतरे। तीसरा पर्यटक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि दोनों बर्फीले पानी में बह गए।

    जिला प्रशासन को दोपहर करीब तीन बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, केंद्रीय बलों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की संयुक्त बचाव मुहिम शुरू की गई। खराब मौसम और कम दृश्यता के बावजूद, बचाव दल ने एक पर्यटक का शव बरामद कर लिया।

    यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश: जमी झील पर चलना पड़ा भारी, केरल के तीन पर्यटक डूबे; एक की मौत