Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरजी कर मेडिकल छात्रा की मालदा में रहस्यमय हालत में मौत, प्रेमी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने मालदा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और बाद में दूरी बनाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जब छात्रा ने रजिस्टर्ड शादी करने की मांग की तो छात्र ने उससे दूरी बना ली।

    Hero Image
    आरजी कर मेडिकल छात्रा की मालदा में रहस्यमय हालत में मौत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट की रहने वाली थी। छात्रा के स्वजन ने इंग्लिशबाजार थाने में मालदा मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र उज्ज्वल सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शनिवार रात उज्ज्वल सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने सात दिन की रिमांड की मांग की है। मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    रिपोर्ट से होगा खुलासा

    रिपोर्ट से मौत की असली वजह सामने आएगी। स्वजन का आरोप है कि उज्ज्वल ने बेटी को शादी का झांसा देकर रिश्ते बनाए और मंदिर में शादी भी की, लेकिन जब युवती रजिस्टर्ड मैरिज की मांग करने लगी तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बावजूद आठ सितंबर को उसने छात्रा को मालदा बुलाया।

    अचानक बीमार पड़ी छात्रा

    अचानक छात्रा बीमार पड़ी और शुक्रवार सुबह मालदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराई गई। स्वजन जब पहुंचे तो देखा कि छात्रा के मुंह से झाग निकल रहा था। कोलकाता रेफर करने के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि बेटी को जबरन कुछ खिलाया गया। उनका कहना है कि मेडिकल कालेज में आक्सीजन तक नहीं दिया गया। स्वजन ने हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने दोनों का आरोप दर्ज कराया है।

    काम नहीं आया ट्रंप का दवाब, भारत पर अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगाएगा ईयू, कहा- सहयोग बढ़ाना हमारी प्राथमिकता