Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 लड्डू नहीं दिए तो कर दी CM से शिकायत, नाराज शख्स को मनाने के लिए पंचायत ने किया ये काम

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:25 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कमलेश कुशवाह नामक एक व्यक्ति ने स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत कार्यालय में केवल एक लड्डू मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई। पंचायत सचिव माला और लड्डू लेकर कमलेश के घर पहुंचे लेकिन उसने शिकायत वापस लेने से मना कर दिया। कमलेश का कहना है कि उसे दूसरा लड्डू न मिलना अपमानजनक लगा। वह पहले भी 107 शिकायतें कर चुका है।

    Hero Image
    शिकायत मिलने के बाद प्रक्रिया अनुसार इसे पंचायत के संज्ञान में लाया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में भिंड जिले के नौधा गांव में कमलेश कुशवाह ने सीएम हेल्पलाइन पर अनोखी शिकायत की। उसने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में उसे एक ही लड्डू दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत मिलने के बाद प्रक्रिया अनुसार इसे पंचायत के संज्ञान में लाया गया। पंचायत सचिव माला लेकर कमलेश को घर जाकर लड्डू खिलाने पहुंचे। फिर भी उसने लड्डू न लेकर शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया।

    दूसरा लड्डू न मिलना अपमान

    15 अगस्त को पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण के दौरान बड़ी संख्या में बच्चे और ग्रामीण मौजूद थे। सभी को एक-एक लड्डू दिया गया। कमलेश ने दो लड्डू मांगे, तो पंचायतकर्मी ने मना कर दिया। इसे कमलेश ने अपना अपमान माना।

    एक किलो लड्डू लेकर पहुंचे, फिर भी नहीं माना

    शिकायत के बाद पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव बाजार से एक किलो लड्डू व माला खरीदकर कमलेश के घर गए।

    श्रीवास्तव ने बताया कि कमलेश अब इस बात पर अड़ गया है कि उस दिन सभी के सामने उसे लड्डू क्यों नहीं दिए गए। बताया जाता है कि कमलेश इस तरह की शिकायतें करने का आदी है। सीएम हेल्पलाइन पर अब तक 107 शिकायतें कर चुका है।

    यह भी पढ़ें: 'ऑनलाइन मनी गेम्स के आदी हुए लोग, गंवाते हैं मेहनत की कमाई', आइटी मंत्री वैष्णव बोले- हमें युवाओं की चिंता