Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US से भारत लाया जा रहा लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल, NIA कसेगी शिकंजा; बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 07:16 PM (IST)

    अमेरिका ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भारत भेजा, जिस पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश का आरोप है। अनमोल कई हिंसक अपराधों में वांछित है, जिनमें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी शामिल है। एनआईए अब उससे पूछताछ करेगी। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने जीशान सिद्दीकी को इसकी सूचना दी।

    Hero Image

    अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत लाया गया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने मंगलवार को अनमोल बिश्नोई को निर्वासित कर दिया है। अनमोल माफिया सरगना लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद बाबा सिद्दीकी की हत्या का साजिशकर्ता है।

    NDTV के अनुसार, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को एक ईमेल के जरिए निर्वासन की जानकारी दी है। बिश्नोई को 18 नवंबर 2025 को देश से निकाला गया। बिश्नोई के 19 नवंबर को भारत आने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी

    गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई भारत में कई हिंसक अपराधों के सिलसिले में वांछित है, जिनमें अक्टूबर 2024 में बाबा सिद्दीकी की हत्या और मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी शामिल है। वह अप्रैल 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी वांछित है।

    रिपोर्ट्स के अनुसार अनमोल को पिछले साल नवंबर में अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया था। जिसके कुछ दिनों बाद भारत ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की थी। यह प्रक्रिया महाराष्ट्र की एक अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी होने और इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद शुरू हुई।

    NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था अनमोल 

    लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई पिछले साल तब सुर्खियों में आया था जब उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया था। उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था।

    अनमोल के खिलाफ कुल अठारह मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक में मूसेवाला की हत्या को हथियार और रसद सहायता मुहैया कराना शामिल है। बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य गोल्डी बरार ने पहले इसकी जिम्मेदारी ली थी।

    बाद में दावा किया कि यह हत्या एक प्रतिद्वंद्वी राजनेता की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी।जून 2025 में यह बात सामने आई कि अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद बरार और लॉरेंस बिश्नोई अलग हो गए थे। सू