GST दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित GOM के नए संयोजक की तलाश, कर्नाटक में सरकार बदलने के बाद से खाली है पद
सरकार ने जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित जीओएम के नए संयोजक की तलाश शुरू कर दी है। कर्नाटक में सरकार बदलने के बाद से यह पद खाली है। बसवराज बोम्मई सितंबर 2021 में जीएसटी परिषद के तहत गठित सात सदस्यीय मंत्रियों के समूह के संयोजक थे।

नई दिल्ली, प्रेट्र: सरकार ने जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रिस्तरीय समूह (जीओएम) के नए संयोजक की तलाश शुरू कर दी है। कर्नाटक में सरकार बदलने के बाद से यह पद खाली पड़ा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सितंबर, 2021 में जीएसटी परिषद के तहत गठित सात सदस्यीय मंत्रियों के समूह के संयोजक थे। वित्त मंत्रालय ने समूह के अन्य सदस्यों के साथ परामर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नए संयोजक की तलाश शुरू
सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के जीओएम के सदस्य के तौर पर बने रहने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि सरकार किसी संयोजन का प्रस्ताव स्वयं नहीं कर रही है। इसका चयन जीओएम सदस्यों के बीच परामर्श के आधार पर किया जाएगा। कर्नाटक के अलावा जीओएम के अन्य सदस्य बिहार , गोवा, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बंगाल हैं।
वरिष्ठ सदस्य को संयोजक किया जाता है नामित
आमतौर पर जीओएम में सबसे वरिष्ठ सदस्य को समूह का संयोजक नामित किया जाता है। चूंकि वर्तमान में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के पास वित्त विभाग भी है, इसलिए उन्हें जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित जीओएम का संयोजक नामित किया जा सकता है। वित्त मंत्री जीएसटी काउंसिल की अध्यक्षता करती हैं और राज्यों के वित्त मंत्री इसके सदस्य होते हैं। जीएसटी परिषद ने सितंबर, 2021 में दरों को तर्कसंगत बनाने और इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में सुधार के लिए एक जीओएम गठित करने का फैसला किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।