Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Gas Price Cut: खुशखबरी! फिर घट गए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, कीमतों में हुई भारी कटौती

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:31 AM (IST)

    एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में फिर कटौती हुई है इस बार 51 रुपये तक की कमी की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने यह बदलाव किया है लेकिन यह कटौती केवल 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों में हुई है। दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की खुदरा कीमत 1580 रुपये हो जाएगी।

    Hero Image
    नई कीमतें कल यानी 1 सितंबर से लागू होंगी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम एक बार फिर कम हो गए हैं। इस बार कीमतें 51 रुपये तक कम कर दी गई हैं। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये बदलाव किया है। हालांकि यह कटौती केवल 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के रिटेल कीमत 1580 रुपये हो जाएगी। अभी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1631.50 रुपये है। नई कीमतें कल यानी 1 सितंबर से लागू होंगी।

    लगातार घटाए जा रहे दाम

    अगर सिर्फ मार्च महीने को छोड़ दें, तो 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतें लगातार घट रही हैं। 1 जनवरी 2025 को इसमें 14.50 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद फरवरी 2025 में 7 रुपये की कटौती हुई।

    लेकिन 1 मार्च 2025 को कीमतों में 6 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई। 1 अप्रैल 2025 को बड़ी कटौती करते हुए 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत 41 रुपये घटा दी गई। इसके बाद 1 मई 2025 को 14 रुपये और 1 जून 2025 को 24 रुपये की कटौती की गई।

    1 जुलाई 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में 58.50 रुपये की बड़ी कटौती हुई। इसके बाद 1 अगस्त 2025 को 33.50 रुपये की फिर कटौती हुई। अब एक बार कीमतें घटा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में सोमवार से शुरू होगा नया अभियान, एक महीने तक बिना हेलमेट वाले स्‍कूटर और बाइक को नहीं मिलेगा पेट्रोल

    comedy show banner
    comedy show banner