लखनऊ को मिली बड़ी सौगात, अब चारबाग से वसंत कुंज के बीच भी दौड़ेगी मेट्रो; 11KM लंबी होगी यह लाइन
केंद्र सरकार ने लखनऊ में शहरी यातायात को सुगम बनाने के लिए एक नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दी है। यह मेट्रो लाइन चारबाग से वसंत कुंज के बीच बनेगी जिसमें 12 स्टेशन होंगे। 11.2 किमी लंबी यह लाइन पुराने लखनऊ के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से गुजरेगी। इस परियोजना को अगले पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। शहरी यातायात को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने लखनऊ को एक और नई मेट्रो लाइन की सौगात दी है। करीब 58 सौ करोड़ से बनने वाली यह मेट्रो लाइन चारबाग से वसंत कुंज के बीच डाली जाएगी। जिसमें कुल 12 स्टेशन होंगे।
इनमें सात भूमिगत व पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे। 11.2 किमी लंबी यह मेट्रो लाइन लखनऊ के उन पुराने क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जो मौजूदा समय में सघन आबादी के चलते भारी जाम की समस्या से अक्सर जूझते दिखाई देते है।
पीएम मोदी की अगुआई में हुई बैठक में लिया गया फैसला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अगुवाई में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से लखनऊ में आवागमन की सुविधा और बेहतर होगी।
यह प्रोजेक्ट अगले पांच सालों में पूरा होगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन और भारत सरकार दोनों ही संयुक्त रूप से मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इस प्रोजेक्ट को लखनऊ मेट्रो के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है। लखनऊ में पहले से ही सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच करीब 23 किमी लंबी मेट्रो की एक लाइन संचालित हो रही है।
केंद्रीय मंत्री ने क्या बताया?
वैष्णव ने बताया कि इस नए प्रोजेक्ट की मंजूरी के साथ ही लखनऊ शहर अब उत्तर-दक्षिण के साथ ही पूरब-पश्चिम छोर से ही बेहतर आवागमन से जुड़ जाएगा। इससे शहर को प्रदूषण से भी बड़ी राहत मिलेगी।
लखनऊ के इन हिस्सों से होकर गुजरेगी यह नई मेट्रो लाइन
नया कॉरिडोर पुराने लखनऊ के उन हिस्सों से होकर गुजरेगा, जो अब तक सार्वजनिक परिवहन के नजरिए से काफी पिछड़े हुए थे। इसी बड़ी वजह इनकी सघन आबादी का होना भी था।
इसमें अमीनाबाद, यहियागंज, चौक, व पांडेयगंज जैसे प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र शामिल हैं। मेट्रो से ¨कग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान के साथ बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा,भूल भुलैया, घंटाघर, रूमी दरवाजा जैसे ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल भी सीधे जुड़ेंगे।
नए कॉरिडोर में होंगे कुल 12 स्टेशन
लखनऊ मेट्रो के इस ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे। इनमें से चारबाग, गौतम बुद्ध नगर, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक भूमिगत स्टेशन होंगे, जबकि ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, वसंत कुंज एलिवेटेड स्टेशन होंगे।
यह कॉरिडोर लखनऊ मेट्रो के मौजूदा नार्थ-साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा, जहां से यात्री एक दूसरे कॉरिडोर में जाने के लिए मेट्रो बदल सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।