Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC के लिए सब कुछ छोड़ा, अब खुद को नहीं पहचानती; मानवी श्रीवास्तव ने शेयर किया अकेलेपन का दर्द

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 12:37 PM (IST)

    देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। मानवी श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान अकेलापन महसूस किया और अपनी पहचान तक खो दी। उन्होंने कहा कि यूपीएससी इंसान को बदल देती है और जिंदगी से बहुत कुछ छीन लेती है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के लाखों युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। खासकर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा के लिए। इसे भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में गिना जाता है। इसकी तैयारी में अभ्यर्थी खुद को पूरी तरह से झोंक देते हैं। जन्मदिन, दोस्त, नींद, खुशियां और कभी-कभी तो अपनी पहचान तक भूल जाते हैं। मानवी श्रीवास्तव की ऐसी ही भावनात्मक कहानी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानवी ने अपना 20वां दशक अकेलेपन में गुजार दिया। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में मानवी ने बताया कि इस तैयारी के दौरान उन्होंने कई साल अकेलेपन में गुजार दिए और जब उनकी तैयारी खत्म हुई तो लगा कि वह खुद को ही नहीं पहचान पा रहीं हैं।

    इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

    मानवी कहती हैं कि लोग कहते हैं कि यूपीएससी इंसान को बदल देती है लेकिन यह कोई नहीं बताता कि यह जिंदगी का बहुत कुछ छीन लेती है। उनका यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    मानवी ने यह भी स्वीकार किया कि वह शिक्षित, सक्षम और दृढ़निश्चयी हैं, फिर भी उनका खुद पर से विश्वास उठ गया है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने सपनों की तलाश में खुद को न भूलें और अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।

    यह भी पढ़ें: तेलंगाना: मशहूर कवि आन्दे श्री का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार