Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बाहर से ही पता चलेगा होटल शाकाहारी या मांसाहारी, क्या है एमपी सरकार का प्लान?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:43 AM (IST)

    मध्य प्रदेश सरकार होटलों में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन की पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत होटलों के बाहर हरे और लाल निशान वाले बोर्ड लगाने का प्रस्ताव है ताकि ग्राहकों को भोजन की प्रकृति का पता चल सके। FSSAI एक्ट में संशोधन का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    होटलों और रेस्टोरेंट के लिए मध्य प्रदेश सरकार का नया प्लान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। शाकाहारी व मांसाहारी भोजन परोसने वाले होटलों और उनके मालिकों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित करने मध्य प्रदेश सरकार ऐसी व्यवस्था करवाने की तैयारी कर रही है ताकि बाहर से ही पता चल जाए कि होटल में भोजन शाकाहारी है या मांसाहारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) के एक्ट में ऐसा प्रविधान करवाने का प्रयास है कि होटल-रेस्टोरेंट के बाहर लगने वाले बोर्ड में पूर्णतः शाकाहारी के लिए हरा गोल निशान और पूर्णतः मांसाहारी के लिए लाल गोल निशान लगाया जाए।

    क्या है प्रस्ताव?

    खाने के पैकेट पर भी इस तरह के निशान लगाए जाते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ लेता है। होटल-रेस्टोरेंट में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन मिलता है तो आधा हरा और आधा लाल निशान रखने का भी प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त होटल चलाने का लाइसेंस लेने वाले का नाम भी बोर्ड पर लिखना अनिवार्य करवाने का सुझाव दिया गया है।

    मालिक का नाम भी अनिवार्य

    अब एफएसएसएआइ इसका परीक्षण कर ड्राफ्ट जारी करेगा। इसके बाद एफएसएसएआइ के एक्ट में इसे लेकर संशोधन की उम्मीद है। संशोधन होने पर यह व्यवस्था मध्य प्रदेश ही नहीं, देशभर में लागू करना अनिवार्य हो जाएगी। इसके अतिरिक्त कई बार होटल के बोर्ड से उसके मालिक का पता नहीं चलता।

    इस तरह का मामला तब चर्चा में आया था जब कावड़ यात्रा के दौरान इसी वर्ष उत्तर प्रदेश में मेरठ के आसपास कुछ होटलों के बाहर लगे बोर्ड में होटलों के नाम हिंदू रीति-रिवाज वाले थे पर उनके मालिक अन्य समुदाय के थे। इसके बाद उप्र सरकार ने दुकान, रेस्टोरेंट पर मालिक का नाम लिखने का आदेश दिया था।

    सरकार का प्लान

    प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि सरकार यह प्रयास कर रही है कि खाने के पैकेट की तरह होटलों के बोर्ड में भी हरा और लाल निशान रहे। यह कोशिश भी है कि विभिन्न कंपनियों द्वारा घरों में खाने-पीने की चीजें पहुंचाने वाले भी उसी तरह का भोजन करने वाले हों यानी शाकाहारी खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले भी शाकाहारी हों।

    यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन ड्राइव से लेकर विश्वनाथ मंदिर पूजा तक... 11 साल में पीएम मोदी ने कहां और कैसे मनाया अपना जन्मदिन?