Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगी ममता बनर्जी, इस वजह से बंगाल CM ने लिया ऐसा फैसला

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 अगस्त को कोलकाता मेट्रो की तीन परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगी जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। राज्य सरकार के एक अधिकारी के अनुसार यह निर्णय भाजपा शासित राज्यों में बंगाल के लोगों के कथित उत्पीड़न के विरोध में लिया गया है।

    Hero Image
    राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने ये जानकारी दी (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 अगस्त को कोलकाता मेट्रो की तीन परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में मौजूद नहीं रहेंगी। इन परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं।

    राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेट्रो परियोजनाओं के उद्घाटन में शामिल न होने का निर्णय भाजपा शासित राज्यों में बंगाल के लोगों के कथित उत्पीड़न की पृष्ठभूमि में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विनी वैष्णव ने भेजा था निमंत्रण

    शीर्ष नौकरशाह ने कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मंच साझा नहीं करना चाहतीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 अगस्त को लिखे एक पत्र में ममता को आगामी शुक्रवार को तीन मेट्रो परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था।

    अधिकारी ने दावा किया कि इन रेल परियोजनाओं की योजना और वित्तपोषण मूलरूप से ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए किया था। वर्षों की धीमी प्रगति के बाद भाजपा अब चुनाव से पहले इनका उद्घाटन कर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- प्रवासी श्रमिकों पर मेहरबान ममता, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये; ये सुविधाएं भी देगी बंगाल सरकार