Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब तक मैं जिंदा हूं, ऐसा नहीं होने दूंगी...', CM ममता बनर्जी ने वोट चोरी को लेकर भाजपा पर बोला हमला

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:29 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने देंगी। उन्होंने भाजपा पर बंगालियों पर भाषाई आतंक फैलाने का आरोप लगाया। बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने के लिए टीमें तैनात की हैं। उन्होंने लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम जांचने का आग्रह भी किया।

    Hero Image
    भाजपा पर बरसीं ममता बनर्जी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने देंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बंगालियों पर 'भाषाई आतंक' फैला रही है।

    कोलकाता में टीएमसी की छात्र शाखा की एक रैली को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने के उद्देश्य से सर्वेक्षण करने के लिए देश भर से 500 से ज्यादा टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ममता ने रैली में कहा,

    आपको खुद जांच करनी चाहिए कि आपका नाम अभी भी मतदाता सूची में है या कट गया है... आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास आधार कार्ड हैं।

    जब तक जिंदा हूं...

    ममता ने आगे कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने दूंगी।

    बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है।

    उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग हमारे अधिकारियों को धमका रहा है। इसका अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव के दौरान तीन महीनों के लिए है, पूरे साल के लिए नहीं।

    बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों की भूमिका को भुलाने की कोशिश कर रही है। ममता ने कहा कि अगर बंगाली भाषा ही नहीं है, तो राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत किस भाषा में लिखे गए हैं? वे चाहते हैं कि लोग स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों की ऐतिहासिक भूमिका को भूल जाएं। हम इस भाषाई आतंक को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

    भाजपा पर बोला हमला

    ममता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कई सामाजिक कल्याणकारी पहल की हैं, वहीं केंद्र सरकार विकास के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। सीएम ने कहा कि हम महिलाओं के लिए 'लक्ष्मी भंडार' योजना लेकर आए हैं, जबकि भाजपा के पास 'भ्रष्टाचार भंडार' और भाई-भतीजावाद है। वे देश को लूट रहे हैं, जबकि हम महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)