मणिपुर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार उग्रवादी और तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार
मणिपुर पुलिस ने हाल ही में चार उग्रवादियों और एक पुलिसकर्मी समेत तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक अभियान में उग्रवादियों को पकड़ा, जिनसे क्षेत्र में अशांति फैलने का खतरा था। एक अन्य घटना में, पुलिस ने ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की। मणिपुर पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है।

मणिपुर में चार उग्रवादी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 24 घंटों के दौरान मणिपुर में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के विभिन्न गुटों के चार कट्टर उग्रवादियों और एक पुलिसकर्मी सहित तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
चारों उग्रवादियों को थौबल और बिष्णुपुर जिलों से गिरफ्तार किया गया और उनमें से एक की पहचान मोइरंगथेम मोहन सिंह उर्फ परी के रूप में हुई है। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
वहीं, राइफलमैन मोहम्मद वहीदुर रहमान को शुक्रवार को इंफाल पश्चिम जिले में गिरफ्तार किया गया। उससे 544 प्रतिबंधित नशीली दवा के कैप्सूल बरामद किए गए।
साथ ही, पूर्वी इंफाल जिले के खेरगाओ अवांग लेईकाई इलाके से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन किलो हेरोइन बरामद की गई।
(समाचार एजेंसी आइएएनएस के इनपुट के साथ)
इसे भी पढ़ें: सपा के बड़े नेता पर बहू ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, शिकायत करने पर पति और सास ने कराया चुप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।