Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 151 SLR, 65 इंसास राइफल... मणिपुर में उग्रवादियों के प्लान पर फिरा पानी! हथियारों का जखीरा बरामद

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:04 PM (IST)

    मणिपुर के पांच घाटी जिलों में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की। पुलिस सीएपीएफ सेना और असम राइफल्स की टीमों ने 328 हथियार जब्त किए जिनमें राइफलें और विस्फोटक शामिल थे। एडीजीपी लहरी दोरजी ल्हाटू ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया जानकारी पर आधारित थी।

    Hero Image
    एडीजीपी लहरी दोरजी ल्हाटू ने बताया कि यह तलाशी अभियान पूरी तरह खुफिया जानकारी पर आधारित था।

    एएनआई, इंफाल। मणिपुर के पांच घाटी ज़िलों के बाहरी इलाकों में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), भारतीय सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीमों ने मिलकर 13-14 जून की रात को तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) लहरी दोरजी ल्हाटू ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 328 हथियार और राइफलें जब्त की गईं। बरामद हथियारों में 151 एसएलआर राइफलें, 65 इंसास राइफलें, 73 अन्य प्रकार की राइफलें, 5 कार्बाइन गन, 2 एमपी-5 गन और अन्य युद्ध सामग्री शामिल हैं। यह कार्रवाई मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

    खुफिया जानकारी पर आधारित कार्रवाई

    एडीजीपी लहरी दोरजी ल्हाटू ने बताया कि यह तलाशी अभियान पूरी तरह खुफिया जानकारी पर आधारित था। सुरक्षा बलों ने पांच घाटी ज़िलों के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया, जहां से यह खतरनाक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। इस कार्रवाई में शामिल सभी बलों ने आपसी तालमेल और मेहनत से इस अभियान को कामयाब बनाया।

    उन्होंने कहा, "यह कार्रवाई मणिपुर में शांति और सुरक्षा को यकीनी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। हमारी टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं कि आम लोगों की जान-माल की हिफाजत हो और इलाके में अमन-चैन कायम रहे।"

    लहरी दोरजी ल्हाटू ने आगे कहा, "हमारी कोशिश है कि मणिपुर के हर नागरिक को सुरक्षित माहौल मिले। इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि कोई भी शरारती तत्व शांति-व्यवस्था को नुकसान न पहुंचा सके।"

    यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: कांपते हाथों से बनाए गए ताबूत, एअर इंडिया ने दिए 100 से ज्यादा Coffins के ऑर्डर