Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर में सीजफायर करने वाले 3 कुकी उग्रवादियों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर किए गए हमले में एक राहगीर की भी मौत

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:05 PM (IST)

    सूत्रों ने बताया कि घात लगाकर किए गए हमले में मारे गए केएनए उप प्रमुख की पहचान 48 साल के थेनखोथांग हाओकिप उर्फ ​​थापी के रूप में हुई है जबकि दो अन्य केएनए सदस्यों की पहचान 34 साल के सेखोगिन और 35 साल के लेंगोउहाओ के रूप में हुई है।

    Hero Image
    मणिपुर में तीन उग्रवादियों की घात लगाकर कर दी गई हत्या

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार (30 जून, 2025) को 17 कुकी उग्रवादी ग्रुप के एक मेन ग्रुप के डिप्टी चीफ और उसके सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये हत्या इनके विरोध समूह ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोधी समूह, यूनाइटेड कुकी नेशनल लिबरेशन आर्मी (यूकेएनए) की ओर से घात लगाकर किए गए हमले में कुकी नेशनल आर्मी (केएनए) के दो अन्य सदस्य और एक राहगीर भी मारा गया। केएनओ जनजातीय विद्रोहियों के दो प्रमुख समूहों में से एक है और दूसरा यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (यूपीएफ) है, जिसने केंद्र और राज्य सरकार के साथ विवादास्पद ऑपरेशन निलंबन (एसओओ) समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

    comedy show banner