मणिपुर में फिर हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों ने सरकारी दफ्तर फूंका; सुरक्षाबलों पर भी किया हमला
Manipur Violence Update मणिपुर में मैतई समुदाय के सदस्यों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं जिसके कारण सरकारी इमारतों में आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार हिंसा मैतई समुदाय के नेता समेत चार लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में शुरू हुई। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया और सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी जिससे कई इलाकों में तनाव बढ़ गया।

पीटीआई, इंफाल (मणिपुर)। मणिपुर से लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। मैतई समुदाय के लोगों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ देखने को मिली। इस दौरान मैतई समुदाय के लोगों ने सरकारी इमारतों में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार इस हिंसा के पीछे की वजह मैतई समुदाय के नेता समेत 4 की कथित गिरफ्तारी को बताया जा रहा है।
सुरक्षाबलों पर किया हमला
सोमवार को मणिपुर के कई हिस्सों पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच अचानक झपड़ होने लगी। इंफाल पश्चिम के क्वाकेइथेल और सिंगजामेई में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। हालात इतने बिगड़ गए कि स्थित पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों और रबर बुलट का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें- मेघालय में हनीमून, फिर पति की हत्या; रात एक बजे यूपी के ढाबे पर कैसे पहुंची सोनम? इंदौर कपल केस की पूरी कहानी
सरकारी दफ्तर में लगाई आग
प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पूर्व जिले के सब डिविजनल कलेक्टर (SDC) के दफ्तर में आग लगा दी। इससे इमारत को काफी नुकसान हुआ और कई आधिकारिक रिकॉर्ड आग में जलकर राख हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है।
VIDEO | All major roads leading to Imphal in Manipur's valley district blocked with debris as the protest continues over the arrests of Meitei outfit leaders.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/CRi0xx07te
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2025
कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं
इंफाल ईस्ट के वांगखेई, याइरीपोक और खुराई जैसे इलाकों में आगजनी की घटनाएं देखने को मिलीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रकट किया है। पुलिस के अनुसार,
कई इलाकों में परिस्थितियां और भी ज्यादा खराब हो गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई सड़कों पर बांस लगाकर रास्ते जाम कर दिए हैं। खासकर इंफाल एअरपोर्ट की तरफ जाने वाली टिड्डिम रोड को भी बंद कर दिया गया था, जिसे सुरक्षाबलों ने खाली करवाया।
5 जिलों में बंद की गई थी इंटरनेट सेवा
प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाओं ने खुरई में टॉर्चलाइट मार्च निकालते हुए राज्य में नई सरकार बनाने की मांग की है। बता दें कि वर्तमान में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है। बीते दिन प्रशासन ने मणिपुर के 5 जिलों में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।