Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ लाख का इनामी माओवादी और तीन साथी ढेर

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 12:30 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी माओवादी दिलीप बेड़जा अपने तीन साथियों के साथ मारा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    छत्तीसगढ़ में आठ लाख का इनामी माओवादी और तीन साथी ढेर (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी माओवादी दिलीप बेड़जा अपने तीन साथियों के साथ मारा गया।

    दिलीप नेशनल पार्क एरिया कमेटी का डिविजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) था। घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने एक महिला माओवादी और तीन पुरुष माओवादियों के शव, एके-47 राइफल व .303 राइफल बरामद की है।

    जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल-पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ जारी थी। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि माओवादी दिलीप बेड़जा के साथ सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च आपरेशन चलाया।

    दोपहर तक दो माओवादियों के शव मिले, जिनमें से एक की पहचान दिलीप के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि शाम को दोबारा मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला समेत दो माओवादियों के शव मिले। अन्य माओवादियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

    बता दें कि वर्ष 2025 में करीब 550 माओवादी मारे गए तथा 2,500 के करीब माओवादियों ने समर्पण किया है। केंद्र और राज्य सरकार ने मार्च 2026 तक माओवादी हिंसा के समूल उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है।