Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक सामूहिक दफन मामला: SIT को जांच में मिले इंसानी कंकाल, साल 1995 से 2014 तक 100 शव दफनाने का किया गया था दावा

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    कर्नाटक के धर्मस्थल शहर में सामूहिक दफन मामले की जांच कर रही एसआईटी को तीसरे दिन की खुदाई में एक कंकाल मिला है। जंगल में नेत्रावती नदी के पास चार फीट नीचे दबे कंकाल के हिस्सों में 15 हड्डियां मिली हैं जो एक पुरुष का बताया जा रहा है। इससे पहले पैन कार्ड और डेबिट कार्ड भी मिले थे।

    Hero Image
    कर्नाटक धर्मस्थल में सामूहिक दफन की जांच में SIT को मिला कंकाल (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के धर्मस्थल शहर के पास सामूहिक दफन की जांच कर रही SIT को एक बड़ा सुराग मिला है। तीसरे दिन की खुदाई में जंगल में एक जगह चार फीट नीचे दबा हुआ कंकाल मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकाल पुरुष का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद ही होगी। यह मामला तब सामने आया जब एक पूर्व सफाईकर्मी ने दावा किया कि 1995 से 2014 के बीच उसे करीब 100 शव दफनाने के लिए मजबूर किया गया था।

    कहां मिला कंकाल?

    तीसरे दिन की खुदाई के दौरान, 13 में से छठी जगह की खुदाई के दौरान SIT को यह कंकाल मिला है। जहां कंकाल मिला है यह जगह नेत्रावती नदी के पास जंगल में है। कंकाल के हिस्सों में 15 हड्डियां मिली हैं, जिनमें कुछ टूटी हुई थी। हालांकि, खोपड़ी नहीं मिली है।

    एक फोरेंसिक डॉक्टर ने मौके पर बताया कि ये हड्डियां एक पुरुष की लगती है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती है तब तक यह पक्का नहीं बताया जा सकता है। इधर, SIT के अफसर और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने हड्डियों को जब्त कर पूरी जानकारी नोट की है।

    मिले थे पैन कार्ड और डेबिट कार्ड

    जिस वक्त खुदाई की जा रही थी उस वक्त पुत्तूर सबडिविजन की सहायक आयुक्त स्टेला वर्गीज भी मौजूद थीं। इससे पहले की खुदाई में पैन कार्ड और डेबिट कार्ड भी मिले थे।

    बता दें, पहले दो दिन पांच जगहों पर खुदाई की गई थी, लेकिन वहां कोई कंकाल नहीं मिला था। तीसरे दिन की खुदाई में पहली बार इंसानी अवशेष मिले हैं। SIT को यह जगहें शिकायतकर्ता सफाईकर्मी ने ही बताई हैं।

    फर्जी पहचान पत्र के साथ बांग्लादेशी एक्ट्रेस गिरफ्तार, साउथ की फिल्मों में किया काम; कोलकाता पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner