'ऐसी धमकियों के आगे हम नहीं झुकेंगे', असीम मुनीर की न्यूक्लियर अटैक वाली गीदड़भभकी पर MEA की दो टूक
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की इस टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दो टूक जवाब दिया गया। भारत ने दो टूक में कहा कि हम किसी भी ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं। सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र तीसरे देश की धरती से की गई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर जंग में भारत से मात खाने वाला पाकिस्तान कभी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आता है। एक बार फिर से पाकिस्तान ने परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी है। हालांकि, भारत ने दो टूक में कहा कि हम किसी भी ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं।
दरअसल, पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका से खुली परमाणु धमकी दी है। एक कार्यक्रम को दौरान उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को हिंदुस्तान के साथ जंग में वजूद का खतरा हुआ, तो हम आधी दुनिया अपने साथ ले डूबेंगे।
मुनीर के बयान पर MEA का दो टूक जवाब
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की इस टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दो टूक जवाब दिया गया। सोमवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित किया गया है। परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का पारंपरिक काम है।
Statement by Official Spokesperson⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 11, 2025
🔗 https://t.co/aEi9bMFOHi pic.twitter.com/AGyyGNu8gv
'ये एक गैर-जिम्मेदाराना बयान'
इस बयान में आगे कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी के बारे में अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे राज्य में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता के बारे में अच्छी तरह से स्थापित संदेह को भी मजबूत करता है जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।
मित्र देश की धरती से की गई ऐसी टिप्पणी
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र तीसरे देश की धरती से की गई हैं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।