क्या सुधरने लगे भारत-अमेरिका के रिश्ते? ट्रंप पर पीएम मोदी के बयान के बाद जयशंकर ने दिए संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और भारत-अमेरिका के रिश्ते को मजबूत बताया था। पीएम मोदी ने भी ट्रंप को धन्यवाद दिया और अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते की बात कही। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के साथ साझेदारी को महत्व देते हैं और ट्रंप के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया था और भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते को लेकर साकारात्मक बयान दिया था। उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्ते को काफी मजबूत बताया था।
ट्रंप की तारीफ और भारत को लेकर दिए साकारात्मक बयान के बाद पीएम मोदी ने भी पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्रंप के साथ अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते की बात कर कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छी वैश्विक साझेदारी है।
विदेश मंत्री का बड़ा बयान
पीएम मोदी के बयान के बाद अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। ट्रंप को लेकर जयशंकर ने कहा, "जहां तक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है, पीएम मोदी के साथ ट्रंप के अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।"
#WATCH | On PM Modi's response to US President Donald Trump speaking positively on India-US relationship, EAM Dr S Jaishankar says, "PM Modi attaches enormous importance to our partnership with the US. Where President Trump is concerned, he (PM Modi) has always had a very good… pic.twitter.com/vvDH3yUWCN
— ANI (@ANI) September 6, 2025
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "किन मुद्दा यह है कि हम अमेरिका के साथ जुड़े हुए हैं और इस समय मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता। लेकिन वास्तव में मैं यही कहूंगा।"
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक साझेदारी है। उन्होंने लिखा,"राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।