Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सुधरने लगे भारत-अमेरिका के रिश्ते? ट्रंप पर पीएम मोदी के बयान के बाद जयशंकर ने दिए संकेत

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:57 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और भारत-अमेरिका के रिश्ते को मजबूत बताया था। पीएम मोदी ने भी ट्रंप को धन्यवाद दिया और अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते की बात कही। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के साथ साझेदारी को महत्व देते हैं और ट्रंप के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं।

    Hero Image
    भारत-अमेरिका साझेदारी को पीएम मोदी देते हैं महत्व (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया था और भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते को लेकर साकारात्मक बयान दिया था। उन्होंने भारत और अमेरिका के रिश्ते को काफी मजबूत बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की तारीफ और भारत को लेकर दिए साकारात्मक बयान के बाद पीएम मोदी ने भी पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्रंप के साथ अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते की बात कर कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छी वैश्विक साझेदारी है।

    विदेश मंत्री का बड़ा बयान

    पीएम मोदी के बयान के बाद अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। ट्रंप को लेकर जयशंकर ने कहा, "जहां तक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है, पीएम मोदी के साथ ट्रंप के अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।"

    भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "किन मुद्दा यह है कि हम अमेरिका के साथ जुड़े हुए हैं और इस समय मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता। लेकिन वास्तव में मैं यही कहूंगा।"

    क्या कहा था पीएम मोदी ने?

    पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक साझेदारी है। उन्होंने लिखा,"राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"

    ट्रंप के बाद अब PM मोदी ने किया पोस्ट, अमेरिका से रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान