बिहार चुनाव के रिजल्ट की बहस के दौरान 'जंग', एमपी के गुना में मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट
मध्य प्रदेश के गुना में बिहार चुनाव के नतीजों पर बहस के चलते एक 22 वर्षीय युवक शंकर मांझी की हत्या कर दी गई। शंकर आरजेडी का समर्थक था। उसके दोनों मामा राजेश और तूफानी मांझी जेडीयू के समर्थक थे। नशे की हालत में हुई बहस के दौरान दोनों मामा ने शंकर को कीचड़ में दबाकर मार डाला।
-1763441728185.webp)
2 मामा ने मिलकर की भतीजे की हत्या। प्रतीकात्मक तस्वीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 14 नवंबर को आए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। हालांकि, इसे लेकर मध्य प्रदेश के गुना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिससे शहर में सनसनी फैल गई है। बिहार चुनाव के नतीजों पर बहस के कारण एक 22 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का मामा निकला।
मृतक की पहचान शंकर मांझी के रूप में हुई है। शंकर बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला था और गुना में अपने 2 मामा राजेश मांझी और तूफानी मांझी के साथ रहता था।
कैसे की हत्या?
पुलिस इंचार्ज अनूप भर्गव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शंकर विपक्षी दल आरजेडी का समर्थक था। वहीं, उसके दोनों मामा सत्ताधारी जेडीयू का समर्थन करते थे।
अनूप भार्गव ने बताया-
तीनों नशे में बुरी तरह से धुत्त थे। इसी बीच बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर तीनों में बहस शुरू हो गई। ऐसे में राजेश और तूफानी, शंकर को घसीटकर कीचड़ वाली जगह पर ले गए और उसे कीचड़ में दबा दिया। ऐसे में दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शंकर को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया।
दोनों मामा गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपी राजेश और तूफानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।