MP News: तीन टुकड़े होने के बाद सांप ने युवती को डसा, मौत
मध्य प्रदेश में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। एक युवती को सांप ने तब डसा जब वह तीन टुकड़ों में था, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

सांप के काटने से युवती की मौत। (प्रतीकात्मक)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मुरैना के नाऊडांडा गांव में पशुओं के लिए घर में चारा काट रही युवती को जहरीले सांप ने डस लिया। वहीं स्वजन युवती का उपचार कराने की जगह झाड़ फूंक करवाते रहे। जब युवती की हालत ज्यादा खराब हो गई तो उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि दराते से चारे के साथ ही सांप भी कट गया था और उसके तीन टुकड़े हो गए थे। सांप का मुंह वाला हिस्सा जैसे ही जमीन पर गिरा, उसने युवती को डस लिया।
पिता होरीलाल कुशवाह और अन्य परिजन 18 वर्षीय भारती को इलाज के लिए झाड़ फूंक करने वाले के पास ले गए। अन्य देसी इलाज भी करवाया, लेकिन फायदा नहीं हुआ। आखिरी में सबलगढ़ अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।