मुंबई के वसई में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुंबई के वसई इलाके में नारंगी रोड पर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। चार मंजिला इमारत का पिछला भाग देर रात गिरा। वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वसई इलाके में एक अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा कल देर रात ढह गया।
ये इलाका मुंबई सबअर्बन का हिस्सा है, लेकिन पालघर जिले में पड़ता है। पालघर पुलिस ने कहा, "वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की दो टीमों की मदद से बचाव कार्य जारी है। अब तक 11 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें विरार और नाला सोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।