मुंबई के मरीन ड्राइव पर दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, काफी देर यातायात रहा ठप
मुंबई में शुक्रवार शाम को एक कार की टक्कर में लगी आग के बाद दो वाहन जलकर खाक हो गए। वाहनों में आग की वजह से व्यस्ततम यातायात समय के दौरान मरीन ड्राइव पर लगभग 30-45 मिनट तक यातायात ठप रहा। अधिकारियों नेबताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुंबई के मरीन ड्राइव पर दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग (फोटो- एएनआई)
एएनआई, मुंबई। मुंबई में शुक्रवार शाम को एक कार की टक्कर में लगी आग के बाद दो वाहन जलकर खाक हो गए। वाहनों में आग की वजह से व्यस्ततम यातायात समय के दौरान मरीन ड्राइव पर लगभग 30-45 मिनट तक यातायात ठप रहा। अधिकारियों ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7.57 बजे मरीन ड्राइव पर एयर इंडिया बिल्डिंग चौक के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तब लगी जब एक टैक्सी ने ट्रैफिक जाम में एक एसयूवी को टक्कर मार दी। पास की एक रिहायशी इमारत में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी संजय मित्रा ने बताया कि जब टैक्सी ने एसयूवी को पीछे से टक्कर मारी, तो टैक्सी में आग लग गई। जैसे ही ड्राइवरों में बहस शुरू हुई, आग जल्द ही एसयूवी तक फैल गई।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Two vehicles caught fire following a collision between them near Air India Junction.
— ANI (@ANI) November 7, 2025
Traffic Police Inspector Nilesh Waje says, "Around 7:45 pm, near the Air India Junction, a taxi collided with a car, causing both the car and the taxi to catch… pic.twitter.com/4bZctacMOI

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।