Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी सरकार का समर्थन जरूरी', जानिए शरद पवार के क्यों बदले सुर, कहा- देशहित में करना होगा ये काम

    राष्ट्रहित में एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने टैरिफ तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दबाव की रणनीति के खिलाफ केंद्र सरकार का समर्थन करने का आह्वान किया। नागपुर में बोलते हुए पवार ने कहा कि भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाना दबाव बनाने की रणनीति है और देश के हितों के लिए सरकार का समर्थन करना चाहिए।

    By Agency Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Sat, 09 Aug 2025 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नागपुर। एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को राष्ट्रीय हित में टैरिफ तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दबाव की रणनीति के खिलाफ केंद्र सरकार का समर्थन करने का आह्वान किया।

    पवार ने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना दबाव बनाने की रणनीति है। हम भारत के लोगों को देश के हितों की रक्षा के लिए सरकार का समर्थन करना चाहिए।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो भी दिल में आता है, आवेग में बोल देते हैं ट्रंप'

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस बात पर अटकलें नहीं लगाना चाहते कि मोदी सरकार की विदेश नीति विफल हो गई है या नहीं। उन्होंने कहा, "हमने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की कार्यशैली उनके पहले कार्यकाल में देखी थी। मुझे लगता है कि उन पर किसी का नियंत्रण नहीं है। वह जो भी दिल में आता है, आवेग में आकर बोल देते हैं।"

    पड़ोसी देशों को लेकर कही ये बात

    पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और पड़ोसी देशों के बीच बढ़ती दूरी के संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम अपने पड़ोसी देशों के प्रति अपने रवैये को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। आज पाकिस्तान हमारे खिलाफ है, जबकि नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश हमसे खुश नहीं हैं।"

    शरद पवार ने आगे कहा, "हमारे पड़ोसी हमसे दूर जा रहे हैं। मुझे लगता है कि मोदी साहब को इस पहलू को नजरअंदाज़ नहीं करना चाहिए और संबंधों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"

    ये भी पढ़ें: शरद पवार ने रखी थी 'भगवा आतंकवाद' की बुनियाद, फिर ATS ने गढ़ी कहानी; मालेगांव में उस दिन क्या हुआ था?