Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET 2024: NTA को लेकर खुलकर बोले शिक्षा मंत्री, दोषियों को मिलेगी सजा, छात्रों के हितों से नहीं होगा कोई समझौता

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 10:30 PM (IST)

    NEET UG Row 2024 शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों को भरोसा दिया कि उनके हितों से कोई समझौता नहीं होगा और जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एनटीए को भी आड़े हाथों लिया। छात्रों-अभिभावकों से चर्चा करने और एनटीए की ओर से ग्रेस मा‌र्क्स देने के फैसले से पीछे हटने के बाद शिक्षा मंत्री के रूख में भी बदलाव देखने को मिला है।

    Hero Image
    धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। (File Image)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले में जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी में गड़बड़ियों के आरोपों पर अब तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) को क्लीन चिट दे रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अब एजेंसी को लेकर खुलकर नाखुशी सामने आई है। उन्होंने नीट परीक्षा को लेकर सामने आ रही गड़बड़ियों पर न सिर्फ एनटीए को आड़े हाथों लिया है, बल्कि कहा है कि एनटीए हो या कोई हो, बच्चों के भविष्य से खिलावाड़ बर्दाश्त नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शेंगे नहीं। प्रधान ने रविवार को जारी बयान में छात्रों को भरोसा दिया कि वह उनके हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे। हालांकि, इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने नीट-यूजी गड़बड़ियों से जुड़े आरोपों पर एनटीए को क्लीन चिट दी थी और उसे विश्वसनीय संस्था बताया था। लेकिन इस बयान के अगले दिन ही छात्रों-अभिभावकों से चर्चा करने और एनटीए की ओर से ग्रेस मा‌र्क्स देने के फैसले से पीछे हटने के बाद उनके रूख में भी बदलाव देखने को मिला है।

    मंत्रालय के रूख में बदलाव

    मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो हरियाणा, बिहार व गुजरात में परीक्षा के दौरान जिस तरह की गड़बड़ी सामने आई है, उसके बाद मंत्रालय भी यह मानने लगा है कि कुछ गड़बड़ी तो हुई है। प्रधान ने भी शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया था कि एक-दो केंद्रों में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। इसकी जांच चल रही है।

    इन छात्रों के लिए फिर से होगी परीक्षा

    वहीं परीक्षा के दौरान समय के हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मा‌र्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की एनटीए ने फिर से परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा 23 जून का होगी, जबकि इसके परिणाम 30 जून को घोषित किए जाएंगे। एनटीए ने इसके बाद सभी छात्रों की फिर से रैंकिंग जारी करने का एलान किया है। वहीं नीट-यूजी की काउंसलिंग भी छह जुलाई से शुरू हो रही है।