India Alert: नेपाल में हिंसा-भारत में अलर्ट... देश की सीमा तक पहुंचे Gen-Z आंदोलनकारियों को जवानों ने खदेड़ा
Nepal Protest India Alert News नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के बाद हुई हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। बढ़ते विरोध के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। एयर इंडिया और इंडिगो ने काठमांडू जाने वाली उड़ानें रद कर दीं। नेपाल की राजधानी का हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

जागरण टीम, नई दिल्ली। नेपाल सरकार के विरुद्ध युवाओं की बगावत और उससे उपजी हिंसा को लेकर भारतीय सीमावर्ती इलाके में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। यूपी, बिहार, बंगाल, उत्तराखंड से सटे इलाकों में पुलिस की टीमें लगातार अलर्ट मोड पर हैं। इन क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं। मंगलवार को आंदोलनकारी आगजनी करते हुए बिहार में गलगलिया के समीप भारत के सीमा क्षेत्र तक पहुंचे गये थे, जिन्हें एसएसबी जवानों ने खदेड़ दिया।
किशनगंज एसपी सागर कुमार ने एसएसबी के साथ गलगलिया सीमा क्षेत्र का जायजा लिया। भारत-नेपाल की सभी सीमा को सील कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती सात जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज को विशेष तौर पर अलर्ट किया है। उधर यूपी के सोनौली, ठूठीबारी, बढ़नी, खुनुआ व ककरहवा सीमा पर सुरक्षा बढ़ाकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त तेज
नेपाल हिंसा का प्रभाव श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर तक दिख रहा है। नेपाल सीमा पर पर्यटकों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। जरूरतमंद स्थानीय लोगों को भी जांच और पूछताछ के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है। बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पंकज दराद ने बताया कि पुलिस के साथ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त कर रही है।
सीमा पर भी चौकसी बरती जा रही
सीमा के उस पार अगर कोई भारतीय फंसे होंगे तो उन्हें भी निकालने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एसपी से लेकर डीआइजी स्तर के अधिकारियों से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। बिहार के भागलपुर व मुजफ्फरपुर से लगी सीमा पर भी चौकसी बरती जा रही है।
पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया
किशनगंज एसपी सागर कुमार ने एसएसबी के साथ गलगलिया सीमा क्षेत्र का जायजा लिया। भारत-नेपाल की सभी सीमा को सील कर दिया गया है। जोगबनी सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय वाहनों को नेपाल जाने से रोका जा रहा है। सिकटी में एसएसबी और पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
सिलीगुड़ी सीमा तक हिंसा की आग
सिलीगुड़ी से सटे कांकरभीट्टा और भद्रपुर में आंदोलनकारियों ने दर्जन भर से अधिक सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया। सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी और सिलीगुड़ी फ्रंटियर के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दोनों देशों के बीच आम आवाजाही लगभग बंद हो चुकी है।
कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन चालू
दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी बार्डर पर पुलिस ने नाका चेकिंग शुरू कर दी। डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई है। दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने बताया कि नेपाल पुलिस से लगातार संपर्क बना हुआ है और नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन चालू कर दी गई है।
उत्तराखंड की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी
उत्तराखंड से लगी सीमाओं पर पुलिस और सीमा क्षेत्र की निगरानी में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त रूप से गश्त तेज कर दी है। पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर सीओ गोविंद बल्ल्भ जोशी व केएस रावत के नेतृत्व में सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पुलिस व एसएसबी के जवानों ने काली नदी किनारे व संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की। सीमा पर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस ने आम जनमानस से तुरंत सूचना देने की अपील की।
सीमा से सटे उप्र के जिलों में हाई अलर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल सीमा से सटे प्रदेश के जिलों में 24 घंटे कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के अधीन विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कानून-व्यवस्था शाखा में स्थापित कंट्रोल रूम के तीन हेल्पलाइन नंबर व एक वाट्सएप नंबर जारी किया गया है। ये नंबर 24 घंटे काम करेंगे। भारतीय नागरिक हेल्प लाइन नंबर 0522-2390257, 0522-2724010 व 9454401674 तथा वाट्सएप नंबर 9454401674 पर काल कर सीधे मदद हासिल कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।