Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest Live: फ्लाइट रद, बॉर्डर पर निगरानी और भारत पर कितना असर... नेपाल हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:33 PM (IST)

    नेपाल में प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद हिंसक प्रदर्शनों का व्यापक असर दिख रहा है। सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के विरोध में हुए प्रदर्शनों में 22 लोगों की जान गई है। भारत ने नेपाल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। इंडिगो एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस ने काठमांडू की उड़ानें रद्द कर दी हैं। सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    Hero Image
    नेपाल हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ?

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में हिंसक प्रदर्शन का असर अब चौतरफा दिखने लगा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद यातायात पर हिंसा का असर दिखने लगा है। सैकडों उड़ानें रद कर दी गईं, वहीं कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में 26 सोशल मीडिया ऐप्स के बैन के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। आंदोलनकारियों ने संसद भवन सहित देश की कई सरकारी इमारतों में आगजनी की। हालात को काबू करने के लिए सेना सड़कों पर है।

    नेपाल में अशांति का भारत पर असर

    नेपाल में भड़की हिंसा का भारत पर भी असर हो रहा है। भारत ने नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में निगरानी बढ़ा दी है। कई जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। 

    विमान सेवा प्रभावित

    इंडिगो ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि नेपाल की राजधानी में मौजूदा स्थिति के कारण हवाई अड्डे के बंद होने के बाद एयरलाइन ने काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। X पर एक पोस्ट में, एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों से वैकल्पिक उड़ान चुनने या रिफंड का दावा करने का अनुरोध किया।

    एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस ने भी दिल्ली से काठमांडू के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। एयर इंडिया दिल्ली और काठमांडू के बीच रोजाना 6 उड़ानें संचालित करती है।

    सीमावर्ती जिले अलर्ट पर

    नेपाल के साथ 1751 किलोमीटर लंबे बिना बाड़ वाले इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बिहार के रक्सौल को नेपाल के बीरगंज से जोड़ने वाला मैत्री पुल वीरान पड़ा है। सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने के अलावा, गश्त भी बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले की पूरी जांच की जा रही है।

    पुलिस और एसएसबी जवान संयुक्त गश्त कर रहे हैं, जबकि इलाके में 'ऑपरेशन कवच' समितियों को सक्रिय रहने और सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने के लिए कहा गया है।

    दार्जलिंग में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

    पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के पानी टंकी कस्बे में भारत-नेपाल सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसपी प्रवीण प्रकाश ने कहा, "यहां एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है। हम सतर्क हैं और सुरक्षा एजेंसियों और नेपाल पुलिस की मदद से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।"

    लखीमपुर खीरी में ज्वाइंट पेट्रोलिंग

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में, एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा, "हम पड़ोसी देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लगातार कड़ी नजर रख रहे हैं। हम सीमा सुरक्षा बल के साथ लगातार कॉर्डिनेशन बनाए हुए हैं। ज्वाइंट पेट्रोलिंग की जा रही है। हमने पर्याप्त सतर्कता और पुलिस बल तैनात किया है।"

    बलरामपुर में ड्रोन से निगरानी

    बलरामपुर में, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के अलावा ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा, "सीमा पर एसएसबी की 22 चौकियों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जबकि पांच सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस थाने ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि खुफिया एजेंसियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं और बलरामपुर में 85 किलोमीटर लंबी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।

    बहराइच में, एसएसबी ने भारत और नेपाल को जोड़ने वाले राजमार्गों के साथ-साथ गांवों की पगडंडियों और वन मार्गों पर गश्त बढ़ा दी है और जांच बढ़ा दी है। एसएसबी की 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने कहा, "चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली और स्वचालित नंबर प्लेट रीडर जैसे निगरानी उपकरणों का बारीकी से इस्तेमाल किया जा रहा है।"

    महाराजगंज में सोनौली सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग

    महाराजगंज में, सोनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त निगरानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बस अड्डों और नेपाल से लौटने वाले यात्रियों की विशेष जांच की जा रही है, जबकि डॉग स्क्वॉड ने सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया है।

    नेपाली प्रशासन ने बुटवल और भैरहवा क्षेत्र में बेलहिया और महेशपुर भंसार ऑफिस को बंद कर दिया है, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है और चार किलोमीटर के दायरे में सभाओं और जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    भारत सरकार ने जारी की एडवायजरी

    नेपाल में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी में भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

    विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नेपाल में बदलते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहां की यात्रा न करें। वर्तमान में नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।

    नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें।

    +977-980 860 2881 (व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं)

    +977-981 032 6134 (व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं)

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश और नेपाल में सत्ता परिवर्तन के क्या है कनेक्शन? दोनों देशों में इस वजह से भड़की हिंसा