Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Rules 1 July 2025: ट्रेन टिकट के बढ़ेंगे दाम, पैन-आधार लिंक अनिवार्य; ATM से पैसे निकालने पर भी लगेगा शुल्क, 1 जुलाई से क्या-क्या बदलेगा?

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:30 PM (IST)

    New Rules 1 July 2025 1 जुलाई से देश में कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य होगा और तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार का सत्यापन जरूरी होगा। रेलवे टिकटों के दाम बढ़ेंगे। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ गई है। क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव होंगे।

    Hero Image
    New Rules 1 July 2025 एक जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    New Rules 1 July 2025 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार यानी एक जुलाई से देश में विभिन्न नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे आम आदमी पर भी असर डालेंगे।

    नए महीने की शुरुआत के साथ रेलवे टिकट के कीमतों में इजाफा, आयकर रिटर्न दाखिल करने के नियमों में परिवर्तन, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम और पैन के लिए आधार का अनिवार्य होना इत्यादि समेत कई बदलाव शामिल है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया पैन बनाने के लिए आधार अनिवार्य

    आने वाले समय में अगर कोई नया पैन बनवाने का विचार कर रहा है तो उसके लिए आधार अनिवार्य होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने मंगलवार से पैन कार्ड आवेदकों के लिए आधार का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा मौजूदा पैन धारकों को 31 दिसंबर तक अपने आधार नंबर से लिंक कराना होगा।

    तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में होगा बदलाव

    1 जुलाई से रेलवे में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी आधार का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। पहले तत्काल टिकट के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, नए नियमों के बदलाव के बाद माना जा रहा है कि तत्काल टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी।

    इसके अलावा 15 जुलाई से सभी टिकटों के लिए (ऑनलाइन या ऑफलाइन) दू स्टेप प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। जिसके कारण जब भी कोई तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी आएगा, जिसके बाद टिकट बुक हो सकेगा।

    रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम

    इस बीच रेलवे ने टिकटों की कीमतों में भी इजाफा करने का फैसला किया है। रेल मंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1 जुलाई से रेल टिकट के लिए लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

    एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी क्लास के किराए में 1 पैसे और सभी एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।

    ITR फाइल करने की तारीख बढ़ी

    हर साल आईटीआर भरने के लिए 15 जुलाई की समय सीमा होती थी। हालांकि, सीबीडीटी ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। इससे करदाताओं को सहूलियत होने की संभावना है।

    क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी परिवर्तन

    1 जुलाई से कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव देखने मिल सकते हैं। SBI चुनिंदा प्रीमियम कार्ड जैसे एसबीआई एलीट, माइल्स एलीट और माइल्स प्राइम का उपयोग करके हवाई टिकट खरीदने पर दिए जाने वाले हवाई दुर्घटना बीमा को बंद किया जाएगा। वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक द्वारा न्यूनतम देय राशि या MAD (मासिक बिलों के लिए) की नई गणना शुरू करने की भी उम्मीद है।

    ICICI बैंक ने भी किए ये बदलाव

    बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के बदलावों में एटीएम लेनदेन सहित सेवा शुल्क में संशोधन शामिल होंगे। यानी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पहले पांच ट्रांजेक्शन निःशुल्क रहेंगे। उसके बाद आपको नकदी निकालने के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन निःशुल्क रहेंगे।

    इसके अलावा अगर ICICI बैंक के ग्राहक गैर-बैंक एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो मेट्रो शहरों में मुफ्त लेनदेन की संख्या तीन और छोटे शहरों और कस्बों में पांच तक सीमित है। इसके बाद आपको प्रति लेनदेन क्रमशः 23 रुपये और 8.5 रुपये का भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें: टैरिफ पर ट्रंप का अल्टीमेटम; बोले- अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन, 9 जुलाई के बाद राहत भी नहीं मिलेगी, और क्या-क्या बोले?

    यह भी पढ़ें: अच्छे मानसून से भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में आएगी और तेजी: वित्त मंत्री