दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
एनआईए ने जिहादी गतिविधियों के लिए हथियार सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह बिहार का रहने वाला है और देश छोड़कर भागने की फिराक में था। अधिकारियों के अनुसार यह गिरफ्तारी विशाखापत्तनम में आईएसआईएस की साजिश के भंडाफोड़ के बाद हुई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनआईए ने जिहादी गतिविधियों के लिए देशभर में हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में एक व्यक्ति को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है।
वह बिहार का रहने वाला है और देश छोड़कर भागने की तैयारी में बताया गया है। अधिकारियों के अनुसार आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में आईएसआईएस की साजिश के भंडाफोड़ के बाद ये दूसरी गिरफ्तारी है।
गिरफ्तार हो चुके सिराज के संपर्क में था आरिफ
आरोपित को विशाखापत्तनम की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा। जांच में पता चला है कि आरिफ एक अन्य आरोपित सिराज उर रहमान के संपर्क में था, जिसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
बम धमाके की साजिश का आरोप
सिराज और सैयद समीर को एकसाथ गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से आईईडी बनाने के लिए केमिकल बरामद किया गया था। सिराज और समीर को इस साल 17 मई को विजयानगरम से पकड़ा गया था। इन पर राज्य के कई हिस्सों में बम धमाके की साजिश रचने का आरोप है।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर गुरेज सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।