NIA ने देश में बड़े आतंकी नेटवर्क को किया एक्सपोज, पाकिस्तान और सीरिया से जुड़े थे तार
एनआईए ने छह राज्यों में छापे मारकर एक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जिसके तार पाकिस्तान और सीरिया से जुड़े हैं। तमिलनाडु कर्नाटक महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश बिहार और जम्मू-कश्मीर में 21 स्थानों पर छापे मारे गए। छापे में मिले दस्तावेज भारत में आतंकी नेटवर्क तैयार करने की साजिश की ओर इशारा करते हैं।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सोमवार को छह राज्यों में मारे गए छापे में जिस आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ है, उसके तार पाकिस्तान और सीरिया से जुड़े थे। मंगलवार को एनआईए ने तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार और जम्मू-कश्मीर में 21 स्थानों पर छापा मारा था। छापे में बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन व अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किये गए।
छापे में मिले दस्तावेज भारत में बड़े आतंकी नेटवर्क तैयार करने की साजिश की ओर इशारा करते हैं, जिसके लिए युवाओं की भर्ती और आतंकी हमलों के लिए जरूरी सामान जुटाने का काम चल रहा था। एनआइए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस नेटवर्क के बारे में पहला सुराग अखलाथुर उर्फ मोहम्मद अखलक मुजाहिद की गिरफ्तारी से मिला।
गहन पड़ताल से नेटवर्क का खुलासा
अथलाथुर को तमिलनाडु के चेंगलपत्तु में इसी साल जून में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से मिले मोबाइल व अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच से एक बड़ी आतंकी साजिश की आशंका को बल मिला। इसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने केस की जांच एनआईए को सौंप दी। पूरे मामले की तीन महीने की गहन पड़ताल से पता चला कि उसका नेटवर्क कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरप्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक फैला है।
एनआईए ने इनसे जुड़े एक-एक जगह की पहचान कर दबिश दी गई। इनमें जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक नौ और उसके बाद बिहार में आठ स्थान शामिल हैं। एनआईए के अनुसार अखलाथुर पाकिस्तान और सीरिया में कई लोगों के साथ संपर्क में था, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही वह आईएस के साथ-साथ अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में था।
एनआईए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आतंकी नेटवर्क खड़ा करने में सिमी, इंडियन मुजाहिदीन और पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोग मदद तो नहीं कर रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तमिलनाडु से लेकर जम्मू-कश्मीर तक आतंकी नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश एक बड़ी साजिश का संकेत है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच शुरूआती दौर में है, आने वाले समय में नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाकर उसे ध्वस्त किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।