Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nimisha Priya: यमन की जेल में बंद निमिषा ने पति को क्या भेजा वॉट्सऐप मैसेज? पढ़कर सन्न रह गया पूरा परिवार

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:56 PM (IST)

    केरल की निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को मौत की सजा सुनाई जाएगी। निमिषा पर एक यमनी नागरिक की हत्या का आरोप है। भारत सरकार निमिषा की सजा को रुकवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। निमिषा ने वॉट्सऐप के माध्यम से अपने पति को फांसी की तारीख की जानकारी दी।

    Hero Image
    यमन में निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को मौत की सजा दी जाएगी। (फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को यमन में 16 जुलाई को मौत की सजा दी जाएगी। निमिषा पर यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या का आरोप है। निमिषा की सजा को रुकवाने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमिषा ने पति को दी मौत की सजा की तारीख की जानकारी

    निमिषा लगातार अपने पति टॉमी थॉमस के संपर्क में है। मौत की सजा की तारीख भी निमिषा ने वॉट्सऐप के जरिए अपने पति को दी थी।

    निमिषा के पति ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, सना के स्थानीय जेल में कैद निमिषा ने वॉट्सऐप पर फांसी की तारीख की जानकारी दी है। उसने बताया कि जेल के अध्यक्ष ने उसे मौत की सजा की तारीख के बारे में बताया। वह काफी परेशान है। हालांकि, थॉमस ने निमिषा को यह दिलासा दिया है कि उसकी रिहाई के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।

    सबसे बड़ी समस्या है कि यमन में भारत का दूतावास नहीं है। यमन में हूती विद्रोहियों का कब्जा है, जिसकी वजह से कूटनीतिक तौर पर भारत सरकार को वहां की सरकार से ज्यादा बातचीत करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।    

    क्या रुक सकती है निमिषा की मौत की सजा?

    बता दें कि निमिषा की सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा चुकी है। याचिका में वकील सुभाष चंद्रन केआर ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि शरिया कानून के मुताबिक, मृतक के परिवार को 'ब्लड मनी' देकर निमिषा को माफी दिलाने का रास्ता खोजा जा सकता है। अगर मृतक का परिवार इस पैसे को स्वीकार कर लें तो निमिषा की सजा माफ हो सकती है।

    वकील ने जोर देकर कहा कि इसके लिए जल्द से जल्द कूटनीतिक कदम उठाने की जरूरत है। इस मामले पर अटॉर्नी जनरल से मदद मांगी गई है। 

    यह भी पढ़ें- यमन में फंसी नर्स प्रिया के बचाव में आई महबूबा, विदेशमंत्री से की हस्तक्षेप की मांग, ब्लड मनी के लिए मांगा सहयोग

    comedy show banner
    comedy show banner